Breaking





Dec 26, 2023

खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्र की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापक बैठक सम्पन्न

 खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्र की अध्यक्षता में प्रधानाध्यापक  बैठक सम्पन्न

गजाधरपुर/ बहराइच-बी आरसी केंद्र गजाधरपुर में आयोजित प्रधानाध्यापक बैठक में खंड शिक्षा अधिकारी अनुराग मिश्र ने अपने संबोधन में निपुण भारत मिशन के अन्तर्गत अकादमिक गतिविधियों का कियान्वयन,निपुण भारत मिशन के लक्ष्य  सूची तालिका की विद्यालय में उपलब्धता तथा प्रचार- प्रसार एवं कक्षानुसार निर्धारित अधिगम स्तर की प्राप्ति हेतु किए जा रहे प्रयासों का प्रस्तुतीकरण एवं चर्चा ,निपुण आकलन व निपुण विद्यालय घोषणा ,शिक्षक संकुलों के विद्यालयों एवं सभी ए०आर०पी० द्वारा गोद लिए गए 10-10 विद्यालयों को दिसम्बर 2023 तक निपुण बनाने हेतु कार्ययोजना तथा अब तक के प्रयासों का प्रस्तुतीकरण ,निपुण विद्यालय बनाने हेतु 5 Point Toolkit पर चर्चा ,निपुण भारत टूलकिट वीडियो देखे जाने एवं क्विज में शिक्षकों की प्रतिभागिता की समीक्षा तथा टूल किट वीडियो पर चर्चा व प्रश्नोत्तरी,विज्ञान और गणित किट के नियमित उपयोग पर चर्चा ,सपोर्टिव सुपरविजन से प्राप्त डाटा के आधार पर गैप एनालिसिस एवं लक्षित हस्तक्षेप यथा- शिक्षक उपस्थिति, छात्र उपस्थिति, आधारशिला कियान्वयन संदर्शिका का कक्षा कक्ष में लागू किए जाने, शिक्षण योजना के माध्यम से प्रभावी कक्षा शिक्षण, कक्षा शिक्षण में शिक्षण सामग्री का उपयोग, कक्षा कक्ष में प्रिंट रिच सामग्री का प्रदर्शन, छात्र केन्द्रित कक्षा समूह कार्य और जोड़ी में कार्य, गृह कार्य, उपचारात्मक कक्षा शिक्षण, लेखन कार्य, निपुण तालिका भरे जाने पर चर्चा ,कक्षा 1 से 3 के प्रत्येक बच्चे का निपुण लक्ष्य एप द्वारा आकलन व अभिलेखीकरण पर चर्चा एवं आवश्यक सुझाव ,कक्षा 4 और 5 में भाषा और गणित की निर्देशिका के अनुसार शिक्षण ,कक्षा 6 से 8 में शिक्षण योजना अनुसार शिक्षण व लर्निंग आउटकम पर चर्चा ,शिक्षकों द्वारा आधारशिला, ध्यानाकर्षण, शिक्षण संग्रह माड्यूल, आधारशिला कियान्वयनसंदर्शिकाओं व समृद्ध माड्यूल का कक्षा शिक्षण में प्रयोग पर चर्चा, पुस्तकालय की व्यवस्था एवं कियाशीलता, गणित किट की उपलब्धता एवं नियमित उपयोग,शिक्षण योजना बनाकर शिक्षण व शिक्षक डायरी भरे जाने की स्थिति पर चर्चा ,शिक्षक संकुल बैठक में अकादमिक गतिविधियों व राज्य परियोजना कार्यालय से प्राप्त एजेण्डा के अनुसार बैठक संचालन व 5 Point Toolkit पर चर्चा, रीड एलॉग, दीक्षा व निपुण लक्ष्य एप का शिक्षकों, बच्चों व अभिभावकों द्वारा उपयोग पर चर्चा,दीक्षा एप पर शिक्षकों के लिए संचालित सेवारत शिक्षक प्रशिक्षणों को पूर्ण किए जानेएवं वीडियो देखकर शिक्षण योजना बनाने व शिक्षण की स्थिति की समीक्षा एवं निर्देश, ऑपरेशन विद्यालय कायाकल्प के अन्तर्गत मूलभूत अवस्थापना सम्बन्धी 19 पैरामीटर पर संतृप्तीकरण की प्रगति की स्थिति की समीक्षा ,नामांकित सभी बच्चों को डीबीटी हेतु पोर्टल पर वेरीफाई किये जाने तथा फाटो अपलोड किये जाने की स्थिति की समीक्षा, जिन बच्चों के आधार नहीं बने हैं उनकी सूची उपलब्ध कराये जाने एवं आधार बनवाये जाने की स्थिति की समीक्षा, छात्र उपस्थिति बढ़ाने हेतु किए जाने वाले प्रयासों पर चर्चा एवं निर्देश, UDISE पोर्टल पर स्कूल शिक्षक और छात्र प्रोफाइल अपडेशन के प्रगति की समीक्षा, पुस्तक वितरण व अन्य सूचनाएं पोर्टल पर अपलोड किये जाने की स्थिति की समीक्षा,शैक्षिक सत्र 2023-24 में आउट ऑफ स्कूल बच्चों के चिन्हीकरण पंजीकरण एवं नामांकन हेतु कार्यक्रम शारदा संचालन की समीक्षा एवं निर्देश ,निर्माण कार्य की समीक्षा एवं निर्देश,विद्यालयों में नियमित एम डी एम बनने फल और दूध वितरण की स्थिति की समीक्षा तथा नवीन एमडी एम मीनू के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश,शिक्षक प्रशिक्षण की कार्ययोजना एवं तैयारी पर चर्चा,नवाचार शिक्षा टी. एल. एम. एवं विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं, में शिक्षकों के सक्रिय सहभागिता एवम, एनोवेशन बैच बनायें जाने पर चर्चा ,परिवार सर्वेक्षण एवं डाटा पोर्टल पर फीड किये जाने की स्थिति की समीक्षा, समर्थ के अनुसार दिव्यांग छात्रों को मुख्यधारा में जोड़ने हेतु स्पेशल एजुकेटर्स द्वारा उनकी पहचान, चिन्हीकरण, नामांकनतथा नियमित उपस्थिति लॉक किये जान की समीक्षा की ।बैठक में एआरपी  राजकिशोर सिंह, शिक्षक मिथलेश मिश्रा, प्रेम कुमार अवस्थी,साकेत तिवारी, तनवीर आलम, प्रदीप तिवारी, अखिलेश मौर्या,, संतोष सिंह, मनोज गुप्ता उमेश कुमार ,इरसाद अहमद,संतोष कुमार सिंह,वीरेंद्र शर्मा स्पेशल एजुकेटर हरमाली शर्मा अरविंद कुमार वर्मा सहित सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे ।

No comments: