गोण्डा–पुलिस अधीक्षक महोदय विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा राधेश्याम राय के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर विनय सिंह के नेतृत्व में गठित थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत व अथक प्रयासोपरांत मु0अ0सं0- 1068/23, धारा 147,148, 149,307,342,323,34 भादवि से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त द्वारिका दत्त तिवारी जो गिरफ्तारी से बचने हेतु फरार चल रहा था को बीएसएनएल आफिस के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 21.12.2023 की रात्रि करीब 11ः00 बजे थाना कोतवाली नगर को सूचना प्राप्त हुई की सोनी गुमटी क्रॉसिंग के पास एक व्यक्ति अपनी कार के बगल में घायल अवस्था में पड़ा हुआ है। पुलिस द्वारा घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल लाया गया। जहां से बेहतर उपचार हेतु चंदन हाॅस्पिटल लखनऊ रेफर कर दिया गया था। घटना के सम्बन्ध में थाना को0 नगर में मु0अ0सं0-1068/23, धारा 147,148,149, 307,323,342 भादवि बनाम 05 नामजद व 04 अज्ञात अभियुक्तों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया। जिसमें पुलिस टीम द्वारा पूर्व में 04 नामजद व 02 प्रकाश में आये आरोपी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था तथा आज दिनांक 31.12.2023 थाना को0 नगर पुलिस टीम द्वारा उक्त मुकदमें में प्रकाश में आये अभियुक्त द्वारिका दत्त तिवारी को बी0एस0एन0एल0 आफिस के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही कर माननीय न्यायालय रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
01. द्वारिका दत्त तिवारी पुत्र शेषदत्त तिवारी नि0 खानपुर थाना तरबगंज जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग
01. मु0अ0स0-1068/23, धारा 147,148,149,307,342,323,34 भादवि थाना कोतवाली नगर गोण्डा।
गिरफ्तार कर्ता टीम
उ0नि0 संजीव सिंह मय टीम थाना को0 नगर।
No comments:
Post a Comment