Breaking





Dec 27, 2023

करनैलगंज सीएचसी पर नेत्र शिविर का हुआ आयोजन

 


करनैलगंज/गोण्डा - सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर आयोजित स्क्रीनिंग नेत्र शिविर में मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु आज मरीजों की जांच की गई। जिसमें नेत्र संबंधी समस्त बीमारियों का इलाज वह परामर्श दिया गया।  आयोजित शिविर में आंख संबंधी बीमारियों से बचने का उपाय बताया गया एवं चश्मे की जांच की गई । जिला अंधता निवारण समिति के तत्वाधान में आयोजित नेत्र शिविर में बुधवार को शांति देवी, राजेंद्र कुमार , रामादेवी, कलावती, हंसराम, गायत्री देवी, रामादेवी, जकीरा बेगम, महेरुन निशा, जावित्री देवी, सीता देवी आदि मरीज का मोतियाबिंद के लिए निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन हेतु अयोध्या नेत्रचिकित्सालय भेजा गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगने वाला प्रत्येक बुधवार को नेत्र शिविर कार्यक्रम होता रहेगा। उक्त आशय की जानकारी देते हुए नेत्र परीक्षण अधिकारी ए के गोस्वामी ने बताया कि आज कुल 105 मरीजों का इलाज किया गया । उन्होंने बताया कि प्रत्येक बुधवार को लगने वाला नेत्र शिविर सामुदायिक केंद्र पर  अनरवत जारी है।

No comments: