Breaking





Dec 28, 2023

खॉसी की नकली कफ सीरप केे रोकथाम हेतु औषधि निरीक्षक ने की जांच





        गोण्डा–जिलाधिकारी के निर्देशानुसार जनपद में खॉसी की नकली औषधि (कफ सीरप)केे रोकथाम हेतु औषधि निरीक्षक रजिया बानोे द्वारा औषधि प्रतिष्ठान प्रेम मेडिकल स्टोर मोतीगंज बाजार में निरीक्षण किया गया।     

निरीक्षण के दौरान जय बजरंग मेडिकल्स सिहवा गाँव मोतीगंज, जय बजरंग मेडिकल हॉल पीपल चौराहा मोतीगंज, प्रकाश मेडिकल हॉल मोतीगंज बाजार एवं बालाजी मेडिकल हॉल मोतीगंज रोड स्थित के द्वारा प्रतिस्ठान बन्द करते पाया गया, जिनको कारण बताओ नोटिस प्रेषित कर सारे अभिलेख कार्यालय में प्रस्तुत करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रदीप मेडिकल स्टोर वजीरगंज बाजार, एवं खुशी मेडिकल हॉल डुमरियाडिह चौराहा स्थित, मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण किया गया, जाँच के उपरांत प्रतिष्ठान में पाई गई कमियों को निरीक्षण आख्या में अंकित कर प्रतिष्ठान में सुधार करने हेतु निर्देशित कर ,अनुज्ञापन प्राधिकारी, देवीपाटन मंडल गोंडा द्वारा कारण बताओ नोटिस जारी किया गया, साथ ही मेडिकल स्टोर में रखी कफ सीरप औषधियों में से 05 गुणवत्ताहीन संदिग्ध औषधि पाये जाने पर उसका नमूना संग्रहित कर जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा गया, तथा प्रयोगशाला द्वारा जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी। निरंतर नमूनों की सैम्प्लिंग की जा रही है ताकि गुणवत्ता पूर्ण औषधियाँ जनमानस को उपलब्ध हो सके।

No comments: