Breaking








Nov 9, 2023

महिला डिग्री कालेज में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे युवा कलाकार

 जनपद में 16 नवम्बर को आयोजित होगा युवा उत्सव 

बहराइच । जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी ने बताया कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 अन्तर्गत 16 नवम्बर 2023 को पूर्वान्ह 10ः00 बजे से महिला डिग्री कालेज में जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आोजन होगा। डीओपीआरडी ने बताया कि पूर्व में प्रचिलित 18 सांस्कृतिक विधाओं की प्रतियोगिताओं के स्थान पर इस वर्ष 04 विधाओं ग्रुप फोल्क डांस, ग्रुप फोल्क सांग, सोला फोल्क डांस व सोलो फोल्क सांग तथा लाईफ स्किल के अन्तर्गत स्टोरी राईटिंग, पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी तथा डेेक्लेमेशन के माध्यम से युवाओं के कृतित्व को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जायेगा। इस अवसर पर ओ.डी.ओ.पी. योजना के अन्तर्गत युवाओं द्वारा निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगायी जायेगी।  डीओपीआरडी ने बताया कि जनपद स्तरीय युवा उत्सव-2024 में ऐसे युवा कलाकारों द्वारा प्रतिभाग किया जा सकेगा जिनकी आयु 12 जनवरी 2024 को 15 से 29 वर्ष के मध्य होगी। जनपदीय युवा उत्सव में जिसमें राष्ट्रीय युवा उत्सव हेतु नवीनीकृत लोकगीत, लोकनृत्य की विधाओं में ग्रुप व एकल रूप से मंचन कहानी लेखन, पोस्टर बनाना, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी तथा प्रदेश को आवंटित थीम की प्रतियोगिताओं को सम्मिलित किया जायेगा। इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले युवा कलाकारों को विकास खण्ड से जनपद मुख्यालय तक आने व जाने का मार्ग व्यय, भोजन के साथ-साथ रेल के द्वितीय श्रेणी अथवा बस का किराया देय होगा। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले कलाकारों को पुरस्कार भी दिया जायेगा।जनपद स्तरीय युवा उत्सव-2024 में समस्त विकास खण्डों के अतिरिक्त समस्त विद्यालयों, महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों, शासकीय एवं अर्द्धशासकीय शिक्षण संस्थाओं तथा शिक्षणेत्तर गतिविधियों से जुड़ी निजी संस्थाओं से जुड़े युवक-युवितियों जिनकी आयु 15 से 29 वर्ष के मध्य को आमंत्रित किया जायेगा ताकि विभिन्न विधाओं में निपुण कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिल सके। प्रतिभागियों के हाई स्कूल के प्रमाण पत्र में अंकित नाम को ही प्रमाण पत्र में लिया जायेगा। हाई स्कूल का प्रमाण पत्र न होने की स्थिति में उनके बैंक डिटेल से नाम लिखा जायेगा। साथ ही साथ प्रतिभागी के आधार कार्ड की छायाप्रति भी प्राप्त की जायेगी। जनपद स्तरीय प्रतियोगिता युवाओं के अतिरिक्त 30 प्रतिशत युवतियाँ भी प्रतिभाग करेंगी। डीओपीआरडी ने बताया कि आयोजन के सम्बन्ध में उनके विकास भवन परिसर स्थित कार्यालय से आवश्यक जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

                  

No comments: