Breaking





Nov 5, 2023

वाहन चालकों को दी गई यातायात नियमों की जानकारियां

 वाहन चालकों को दी गई यातायात नियमों की जानकारियां


बहराइच। सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मौतों व गम्भीर रूप से घायल लोगों की संख्या में कमी लाये जाने, यातायात नियमों के पालन के साथ वाहनों का संचालन तथा वाहन का संचालन करते समय शत-प्रतिशत हेमलेट व सीट बेल्ट का प्रयोग करने के प्रति आमजन में जनजागरूकता पैदा करने के उद्देश्य 01 से 30 नवम्बर तक आयोजित होने वाले यातायात माह के दृष्टिगत थानाध्यक्ष बौंडी अंजली राय एवं पुलिस स्टाफ द्वारा खैरा बाजार में आम जन मानस को यातायत नियमों के बारे में जागरूक किया गया तथा यातायात नियमों के पालन के लिए लोगों को सुझाव दिया गया। वहीं यातायात माह के तहत थाना जरवलरोड में चालकों की गोष्ठी कर यातायात नियमों की जानकारी दी गई। चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने के साथ जागरूकता संबंधी पंपलेट वितरण किया गया। सीओ कैसरगंज कमलेश सिंह ने कहा कि सभी माता-पिता व परिवार के बड़े बुज़ुगों का कर्तव्य है कि बच्चों को अच्छे संस्कार के साथ-साथ यातायात नियमों का पालन करने की सीख दें। उन्होंने कहा कि प्रायः मार्ग दुर्घटनाओं में घायल या मरने वाले व्यक्तियों में अधिकतर संख्या युवाओं की होती है। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में तमाम तरह के सुधारात्मक उपाय किये जा रहें हैं। व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को सुरक्षित ड्राईव करने तथा यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।

No comments: