Breaking








Nov 22, 2023

स्कूल के छात्रों की हुई स्क्रीनिग,जांचोपरांत वितरित किया गया निःशुल्क चश्मा


 करनैलगंज/गोण्डा - जिला दृष्टिहीनता निवारण समिति द्वारा संचालित स्कूल स्क्रीनिंग कार्यक्रम के तहत आज जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय सकरौरा में 8 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों का स्कूल स्क्रीनिंग के तहत पूर्व में हुई जांच के आधार पर चश्मा वितरित किया गया । निशुल्क चश्मा वितरण में शोभित शुक्ला, प्रांशु पाल, विवेक, देवेंद्र, आशीष सोनकर, अनूप, जितेंद्र प्रकाश, आशीष, अनमोल, अभिषेक चौहान, अंकुल,गौतम मनोज, सुमित,सचिन, सर्वेश, सर्वेश प्रताप,शुभम, सचिन, नीरज और ओजस प्रताप आदि बच्चों का नाम शामिल है। इस दौरान उन्हें नेत्र संबंधी सभी बीमारियों से बचने एवं संभावित नेत्र रोग से कैसे बचा जाये उस पर उन्हें प्रशिक्षित किया गया। कंप्यूटर, लैपटॉप मोबाइल द्वारा पढ़ने की पद्धति पर  छात्रों को विशेष जानकारी दी गई। उक्त जानकारी ए. के. गोस्वामी नेत्र परीक्षण अधिकारी द्वारा देते हुए बताया गया कि आज की पीढ़ी के लिये यह शिक्षा बेहद महत्वपूर्ण है जिससे उन्हें अन्य कोई गंभीर बीमारी ना हो।

No comments: