Breaking





Nov 11, 2023

दीपोत्सव के मद्देनजर गोंडा पुलिस ने किया ये काम

 गोंडा - पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने अयोध्या दीपोत्सव/जनपद में दीपावली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु थाना क्षेत्रों में चेंकिग/पैदल गस्त व एन्टीरोमियों टीम को सक्रिय रहने हेतु समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 11.11.2023 को अयोध्या दीपोत्सव व जनपद में दीपावली पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ सर्राफा व्यापारियों व फाइनेंस कम्पनी के अधिकारियों से वार्ता कर उनकी सुरक्षा हेतु अश्वासन दिया जा रहा है, जनपद के अयोध्या बार्डर एरिया पर लगे बैरियर प्वांइटों को बदल-बदल कर वहां से आने जाने वाली संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों को चेक किया जा रहा है दीपावली त्योहार को आपसी सौहार्द एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाने की अपील की जा रही है। त्योहारों के दौरान भीड़-भाड़, मार्केट वाली जगहों आदि पर संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों, वस्तुओं की गहनता से चेकिग, भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जहां महिलाओं की उपस्थिति अधिक है वहां एण्टी रोमीयों टीम /महिला पुलिस कर्मियों की निरंतर पेट्रोलिग पुलिस बल के साथ किया जा रहा है । पुलिस सोशल मानिटरिंग सेन्टर द्वारा भी लगातार सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म, twitter, facebook व व्हाट्सएप ग्रुप पर निरंतर निगरानी की जा रही है। यदि किसी भी प्रकार की कोई अराजकता सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फैलाई जाएगी तो तत्काल कार्यवाही की जाएगी। पुलिस बल द्वारा सजगता व सतर्कता पूर्वक मुस्तैद रहकर व चप्पे-चप्पे पर सतर्क नजर बनाए रखते हुए जनपद गोंडा में दीपोत्सव को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया जायेगा।

No comments: