Breaking








Nov 4, 2023

भूकंप से बचाव हेतु विशेषज्ञों ने बनाई रणनीति

👉सीमावर्ती जिलों के साथ भूकंप से बचाव हेतु हुई बैठक

👉भूकंप से बचाव हेतु लोगों को किया जाएगा जागरूक

          जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोण्डा के द्वारा द्वारा शनिवार को जनपद से सटे हुए जिलों बलरामपुर, बहराइच, श्रावस्ती, बाराबंकी, अयोध्या, बस्ती, सिद्धार्थ नगर के आपदा विशेषज्ञों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भूकंप से बचाव हेतु बैठक की गई। बैठक में भूकंप के दौरान क्या करें और क्या ना करें के बारे में विस्तृत कार्य योजना बनाकर चर्चा की गई।  बैठक में बताया गया कि शिक्षक के माध्यम से स्कूल के बच्चों को भूकंप से बचाव हेतु जागरूक किया जाए। साथ ही साथ मॉक ड्रिल भी कराया जाए। समुदाय स्तर पर जनमानस को जागरूकता हेतु प्रशिक्षित किया जाना बहुत ही लाभकारी होगा तथा लोकल स्तर पर उपलब्ध संसाधनों की सूची बनाया जाए। किसी भी आपदा में संसाधनों को आवश्यकतानुसार राहत एवं बचाव के लिए उपयोग किया जा सके। पूर्व चेतावनी हेतु सूचना तंत्र को मजबूत किया जाए  जर्जर भवनों का सर्वे कर लिया जाए तथा उनमें रह रहे परिवारों को प्राथमिकता पर भूकंप से बचाव हेतु प्रशिक्षित किया जाये।

No comments: