Breaking





Nov 12, 2023

कंजेमऊ का मामला : आधा दर्जन नामजद कई अज्ञात लोगों पर एससीएसटी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कंजेमऊ गांव में खनन की जानकारी पर राजस्व और पुलिस टीम से लोगो की दो दो हाथ होने की खबर मिल रही है । सूत्रों के मुताबिक खनन में लगे वाहन को थाने लाने के लिए भिड़े खनन माफियाओं और प्रशासन में तब विवाद हुआ जब कुछ लोगों ने ट्रैक्टर ट्राली को थाने ले जा रहे शीशामऊ निवासी ड्राइवर देवी प्रसाद व उसके सहयोगी नीरज (अनुसूचित जाति) को रास्ते में रोक कर उसकी पिटाई कर दी। उधर घटना की खबर मिलने पर पर्याप्त पुलिस बल मौके पर पहुंच गया तो आरोपी गण मौके पर बाइक छोड़कर नौ दो ग्यारह हो गए। मामले में पीड़ित देवी प्रसाद की शिकायत पर पुलिस ने आधा दर्जन नामजद व कई अज्ञात लोगों पर धारा 147,148,323,504, 506, 341, 427 व 3 / 1 तथा 3 /2 के  अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। लोगों की मानें तो खनन करने वालों ने खनन का परमीशन भी ले रखा था,फिलहाल सच्चाई जो भी हो वह पुलिस की जांच से ही स्पस्ट हो सकेगी। मामले में प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ का कहना है कि खनन की सूचना पर राजस्व टीम के साथ पुलिस गई थी। और ट्रैक्टर ट्रॉली को पकड़ कर लाया जा रहा था तभी रास्ते में ड्राइवर को रोक कर खनन माफियाओं ने मारपीट शुरू कर दी और पुलिस से भी कुछ कहासुनी हुई । मामले में पीड़ित की शिकायत पर आधा दर्जन नामजद सहित कई अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

No comments: