Breaking












Nov 21, 2023

जनपद में पहली बार सर्वोच्च अधिकारी एमडी एंड सीईओ ने इंडियन बैंक कैसरगंज शाखा का किया औचक निरीक्षण




इंडियन बैंक भारत देश क स्बसे मुख्य बैंक के स्वामित्व में एक प्रमुख बैंक: शांति लाल जैन

कैसरगंज 

       इंडियन बैंक शाखा कैसरगंज पर इंडियन बैंक के सर्वोच्च पदाधिकारी एमडी एंड सीईओ एस.एल.रावत ने औचक निरीक्षण कर बैंक व ग्राहक सुविधा से संबंधित कार्य शैली का निरीक्षण किया । अपने निरीक्षण के अंतर्गत बहराइच जोनल ऑफिस जाते हुए श्री जैन ने रुक कर कैसरगंज शाखा का निरीक्षण किया। कैसरगंज शाखा पहुंचने शाखा प्रबंधक रोशन रंजन, शाखा प्रबंधक (ऋण) दीपिका रावत, सहायक प्रबंधक विभा दिवाकर आदि ने पुष्प गुच्छ भेंट कर एमडी व अतिथियों का स्वागत किया। 

          निरीक्षण के उपरांत कैसरगंज शाखा के कार्यशैली से संतुष्ट दिखे श्री जैन ने कहा कि इंडियन बैंक  हमारे देश क सबसे मुख्य बैंक के स्वामित्व में एक प्रमुख बैंक है। स्वदेशी आंदोलन के अंश के रूप में 15 अगस्त 1907 को स्थापित 19300 से अधिक समर्पित कर्मचारियों के दल के साथ देश की सेवा में तत्पर है।

            इंडियन बैंक राशि जमा रखने तथा ऋण प्रदान करने के अतिरिक्त बैंक अन्य काम भी करते हैं जैसे, सुरक्षा के लिए लोगों से उनके आभूषण आदि बहुमूल्य वस्तुएं जमा रखना, अपने ग्राहकों के लिए उनके चेकों का संग्रहण करना, व्यापारिक बिलों की कटौती करना, एजेंसी का काम करना, गुप्त रीति से ग्राहकों की आर्थिक स्थिति की जानकारी लेना देना आदि। 

           एमडी एंड सीईओ एस.एल. जैन ने शाखा प्रबंधक को इंडियन बैंक दिशा निर्देश संबंधी आदेशों से भी अवगत कराया।   

          निरीक्षण के मौके पर अतिथि इंडियन बैंक के चीफ जनरल मैनेजर विकास कुमार, फील्ड जनरल मैनेजर पंकज कुमार, शाखा प्रबंधक रोशन रंजन, प्रबंधक (ऋण) दीपिका रावत, सहायक शाखा प्रबंधक विभा दिवाकर, अंकित मौर्य, सुब्रतो दत्ता, मनोज कुमार सिंह, लकी कश्यप, मोहम्मद आरिफ, सूरज कुमार, बी.सी.संचालक बैंक मित्र पवन कुमार यादव, प्रदीप खरे, अनिल कश्यप, हरिहर यादव, विवेक कुमार सिंह, शिवकुमार, नफीस सिद्दीकी आदि उपस्थित रहे।

No comments: