Breaking












Nov 15, 2023

करनैलगंज सीएचसी से अयोध्या नेत्र चिकित्सालय भेजे गए मरीज

 



करनैलगंज/गोण्डा - प्रत्येक बुधवार को लगने वाले जिला दृष्टिहीनता निवारण समिति गोंडा के द्वारा मोतियाबिंद स्क्रीनिंग नेत्र शीविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर आज आयोजित हुआ, जिसमें नेत्र संबंधी बीमारियों का इलाज व नजर की जांच चश्मा योग पाए गए मरीजों को चश्मे की जांच किया गया, एवं मोतियाबिंद मरीज ऑपरेशन योग पाए गए मरीजों को निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा आपरेशन हेतु आज अयोध्या नेत्र चिकित्सालय अयोध्या को भेजा गया । बुधवार को मरीज तीरथ राम,राजेंद्र प्रताप सिंह, अजय पाल सिंह, दुलारा देवी,कृष्ण भवन संगीता देवी, फूलमती, वीरेंद्र कुमार सिंह, आदि मरीज को अयोध्या नेत्र चिकित्सालय मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु भेजा गया। प्रत्येक बुधवार को लगने वाला नेत्र शिविर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आयोजित हो रहा है, जिसमें मोतियाबिंद ऑपरेशन योग्य पाए गए मरीजों की स्क्रीनिंग करने के उपरांत निशुल्क लैंस प्रत्यारोपण विधि द्वारा ऑपरेशन की व्यवस्था दी गई है, उक्त आशय की जानकारी नेत्र परीक्षण अधिकारी ए के गोस्वामी ने दी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर अनुज कुमार जी ने बताया की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इस वर्ष प्रत्येक बुधवार को निशुल्क मोतियाबिंद स्क्रीनिंग आई कैंप जारी रहेगा , क्षेत्र के सभी सम्मानित लोगों से आग्रह किया कि इस निशुल्क नेत्र शिविर का आप सभी लोग समय से फायदा उठाएं।

No comments: