Breaking





Nov 24, 2023

गैंगरेप के दूसरे आरोपी को पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा से पकड़कर भेजा जेल

गैगरेप का दूसरा आरोपी सोनू उर्फ पचासा के रूप में हुई पहचान

बहराइच। बीते दिनों हुई युवती से गैगरेप की घटना में पुलिस ने मुख्य आरोपी को भारत-नेपाल सीमा से गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। आरोपी नेपाल भागने की फिराक में था। जबकि उसके साथी को पुलिस ने पहले ही पकड़ कर जेल भेज चुकी है। बीते 17 नवम्बर को वादिनी मुकदमा श्रीमती ममता देवी पत्नी शिवकुमार निषाद निवासिनी ग्राम फतेहपुर विसैधा थाना जरवलरोड द्वारा सूचना दिया कि उसकी लडकी अपराजिता (काल्पनिक नाम) उम्र करीब 21 वर्ष जो घर से अपने मामा के घर हुजूरपुर गयी थी। 16 नवम्बर को वह अपने मामा के घर से अपने घर ग्राम विसैधा थाना जरवलरोड आ रही थी लडकी देर रात घर तक नही पहुँची तो हम लोग उसकी तलाश करना शुरू किया परन्तु वह नही मिली। 17 नवम्बर को सुबह करीब 07 बजे मेरी लडकी ने किसी के फोन से मेरे भाई श्रवण के फोन पर काल की और घटना के सम्बन्ध में बताया कि कुछ लोगों ने मेरे साथ गलत काम किया है। इस पर हम लोग तुरन्त जिला अस्पताल पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस की दी। वादिनी की तहरीर पर थाना कोतवाली नगर में मुअसं. 376/342 के तहत अज्ञात में अभियोग पंजीकृत किया गया। घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक ने वरिष्ठ अधिकारियों के नेतृत्व में छह टीमों का गठन किया गया तथा उन्हें अलग-अलग टास्क दिए गए। गठित टीम द्वारा शहर में लगे हुए सीसीटीवी कैमरों का बारीकी से निरीक्षण कया गया। जिससे घटना में प्रयुक्त टैम्पों की पहचान की गई। पीडिता की निशादेही पर घटनास्थल का चिन्हांकन कर घटनास्थल से महत्वपूर्ण तथ्य संरक्षित किये गए। जिन्हें परीक्षण के लिए भेजा गया। विवेचना से अभियुक्त सोनू उर्फ पचासा पुत्र अली हसन निवासी नई बस्ती हसन नगर सलारगंज थाना दरगाह शरीफ व बबलू पुत्र अली अहमद निवासी नई बस्ती हसन नगर सलारगंज थाना दरगाह की घटना में संलिप्तता पायी गयी है। पुलिस ने बीते 21 नवम्बर को अभियुक्त बबलू पुत्र अली को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया था। जबकि मुख्य आरोपी सोनू उर्फ पचासा पुत्र अली हसन निवासी नई बस्ती हसन नगर सलारगंज थाना दरगाह शरीफ को नेपाल बार्डर के पास से शुक्रवार को गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। गिरफ्तारी टीम में कोतवाली नगर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाण्डेय, वरिष्ठ उप निरीक्षक संतोष सिंह, उप निरीक्षक हेमन्त सिंह, हे.का.नागेन्द्र प्रसाद, का.मुकेश यादव, का.सुरेन्द्र वर्मा शामिल रहे।



No comments: