Breaking





Nov 5, 2023

नगर पालिका परिषद द्वारा आयोजित नेकी की दीवार कार्यक्रम का डीएम ने किया शुभारंभ


 करनैलगंज/गोण्डा -  घरों में पड़े निष्प्रयोज्य सामानों जैसे कपड़ा,खिलौना तथा बर्तन आदि को जरूरतमंदो तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू किए गए नेकी की दीवार कार्यक्रम का रविवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा करनैलगंज में फीता काट कर शुभारंभ किया गया। आगामी दीपावली त्योहार को देखते हुए जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा आज 5 नवंबर से चलाए गए नेकी की दीवार महाअभियान के क्रम में करनैलगंज नगर पालिका परिषद द्वारा पुलिस चौकी के बगल आयोजित कार्यक्रम का डीएम नेहा शर्मा ने शुभारंभ किया तथा लोगो का आवाहन किया कि घर में पड़े निष्प्रयोज्य कपड़े,खिलौने तथा बर्तन आदि सामानों को नगर और गांवों में चिन्हित स्थानों पर रख दें ताकि उसका कोई जरूरत मंद उपयोग कर सके। आयोजित कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद अध्यक्षा रामलली ,अध्यक्ष प्रतिनिधि रामजी लाल मोदनवाल, ईओ धनुषधारी सिंह के.एल. वर्मा,अरुण वैश्य ,आशीष सिंह, सत्य प्रकाश तिवारी ,नगर पालिका परिषद के कई सभासद गण सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे।

No comments: