करनैलगंज/गोण्डा - कंपोजिट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करनैलगंज में दृष्टहीनता निवारण समित के तत्वाधान में स्कूल स्क्रेनिंग कार्यक्रम के तहत 8 से 14 वर्ष के बच्चों की नेत्र जांच के उपरांत निशुल्क चश्मा वितरित किया गया । जिन बच्चों का नजर दोष था या किसी अन्य कोई बीमारी पाए जाने पर उन्हें दवा दी गई थी और दृष्ट दोष पाए गए ऐसे बच्चों को चिकित्सीय परामर्श के साथ सोमवार को चश्मा दिया गया। जिसमें तस्मिया, नजमा खातून, सैन बानो, अवस्थी, रागिनी, गोविंद, समर्थ, वर्मा, नूर आलम, सुभाष जायसवाल, सिराज अहमद, अखिल, मदन कुमार एवं यस आदि बच्चे शामिल रहे। उक्त जानकारी देते हुए नेत्र परीक्षण अधिकारी ए. के. गोस्वामी द्वारा बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज पर प्रत्येक बुधवार को निशुल्क मोतियाबिंद स्क्रीनिंग आई कैंप आयोजित होने जा रहा है जिसमें प्रत्येक बुधवार को मोतियाबिंद मरीज का इलाज एवं अन्य बीमारियों के इलाज की व्यवस्था की गई है मोतियाबिंद पाए गए उपयुक्त मरीजों का निशुल्क मोतियाबिंद का ऑपरेशन अयोध्या नेत्र चिकित्साल्य में कराया जायेगा।
No comments:
Post a Comment