Breaking





Nov 2, 2023

मिठाई में मिलावट करने वालों पर की जाए कार्यवाही - आयुक्त


गोण्डा, 02 नवंबर, 2023:- आगामी दिवसों में होने वाले धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा आदि त्यौहारों को परम्परागत ढंग से शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने हेतु देवीपाटन मंडल के आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने मंडल के सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षक को दिशा निर्देश दिये हैं। उन्होंने सभी डीएम व एसपी को अपने अपने जनपदों में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। मण्डलायुक्त ने कहा है कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में सभी आतिशबाजी, पटाखा की दुकानों की मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारियों द्वारा चेकिंग कराई जाय। शहरों में आतिशबाजी पटाखा विक्रय हेतु चिन्हित स्थलों का स्थलीय निरीक्षण करके प्रत्येक दृष्टि से उस क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का आकलन एवं  प्रबन्धन कर लिया जाय। खाद्य पदार्थों, मिठाईयों आदि में मिलावट पर नियंत्रण हेतु खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा नियमित रूप भ्रमणशील रहकर चेकिंग की जाय। मिलावट करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाये। इस अवसर पर खाद्य सामग्रियों के भण्डारण व अत्यधिक मूल्य वृद्धि पर भी दृष्टि रखी जाय और उसपर नियंत्रण हेतु रेण्डम चेकिंग की जाय। शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में देशी शराब व मादक पदार्थों के अवैध निर्माण, विक्रय व संचरण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु आबकारी व पुलिस टीम द्वारा भ्रमणशील रहकर सघन चेकिंग कराई जाय। जनपद मुख्यालय के चिकित्सालयों की आकस्मिक सेवाओं को अहर्निश कियाशील एवं चुस्त-दुरूस्त रखा जाय इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को भी सक्रिय रखा जाय। उन्होंने सभी डीएम व एसपी को प्रत्येक स्तर पर पूर्ण सतर्कता बरतने व किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित न होने के निर्देश दिए हैं।

No comments: