Breaking



Nov 4, 2023

गैर जनपद स्थानांतरित एसएचओ को दी गई विदाई, फूलमाला पहनाकर किया गया स्वागत

 गैर जनपद स्थानांतरित एसएचओ को दी गई विदाई



गोण्डा - जिले में कार्यकाल पूरा होने के बाद गैर जनपद स्थानांतरित निरीक्षक राकेश कुमार सिंह को विदाई दी गई। इस दौरान लोग उनके कार्यकाल और उनके द्वारा किए गए व्यवहार को लेकर लोग भावुक हो गए। जिले के नबाबगंज,नगर कोतवाली, छपिया,इटियाथोक तथा वजीरगंज में तैनात रहे निरीक्षक राकेश कुमार सिंह कोतवाली कर्नलगंज में एसएसआई के पद पर तैनात रहे ।

अपने कार्यकाल के दौरान ईमानदारी,कर्तव्य निष्ठा और सरलता की बदौलत वह लोगों के चहेते बने रहे। सेवाकाल के दौरान उन्होंने कई जरूरतमंदों की सहायता की और उन्हें न्याय दिलाया।  कोविड काल के दौरान उनकी तैनाती करनैलगंज कोतवाली में रही इस दौरान उन्होंने बड़ी ही सरलता व सूझबूझ से उन परिस्थितियों में भी अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया,और तमाम लोगों की मदद की। गोण्डा में कार्यकाल पूरा होने पर स्थानांतरण के बाद शनिवार को बहराइच जाते वक्त उनके शुभचिंतकों द्वारा करनैलगंज में उन्हें फूल माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंटकर उनका स्वागत किया गया। इस मौके पर लोगों ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामना दी। आयोजित विदाई कार्यक्रम में प्रो. श्याम बहादुर सिंह एलबी एसपीजी कालेज विभागाध्यक्ष बीएड,प्रशांत मिश्रा ,अजय प्रताप सिंह,प्रमोद कुमार सिंह प्रधान,राहुल सिंह अध्यक्ष व्यापार मंडल, गब्बू सिंह प्रधान,सुनील सिंह प्रधान,मुन्नू सिंह,विवेक सिंह गोण्डा,बृजेश सिंह,अमरीश तिवारी,नकुल सिंह तथा मंगल यादव सहित अन्य लोग शामिल रहे।

No comments: