Breaking





Nov 7, 2023

एसपी पहुंचे करनैलगंज,शुरू कराई सघन चेकिंग,जानिए क्या कहा

 

 


करनैलगंज/गोण्डा - मंगलवार शाम को पुलिस अधीक्षक गोण्डा अंकित मित्तल ने धनतेरस व आगामी त्योहारों दिवाली/ भाई-दूज के दृष्टिगत करनैलगंज कस्बे के सराफा मार्केट, भीड़भाड़ वाले इलाकों में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया, इस दौरान बाजार के व्यापारियों/दुकानदारों से वार्ता कर शासन के द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जारी गाइडलाइन्स का पालन करने हेतु बताया गया साथ ही आम जनमानस से संवाद स्थापित करते हुए सभी लोगों से आपसी भाई-चारे के साथ त्योहारों को मनाने की अपील भी की गयी। पुलिस अधीक्षक ने गस्त के दौरान यह भी कहा गया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया आदि के माध्यम से कोई भी भ्रामक पोस्ट न डाले जिससे अमन चैन खराब न हो अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा भ्रामक पोस्ट डाल कर त्योहारों का माहौल खराब करने की कोशिश करेंगा उसके विरूद्ध सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा करनैलगंज कस्बे में संदिग्ध वाहनों/ व्यक्तियों की चेकिंग कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु आमजन मानस को बताया गया।

No comments: