Breaking








Nov 22, 2023

रेलवे के अधिकारियों ने हटवाया अतिक्रमण,पहले ही दी थी कड़ी चेतावनी

 


गोण्डा - कौडिया में रेलवे के अधिकारियों, आरपीएफ के जवानों व स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवार को रेलवे परिसर में हुए अतिक्रमण को हटाते हुए पक्के निर्माण को स्वयं हटा लेने अन्यथा जेसीबी मशीन लगाकर तोड़ने की बात कही। कौड़िया थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन बनगाई को जाने वाली सड़क,आर्यनगर करनैलगंज मार्ग व कौड़िया में स्थानीय लोगों व व्यापारियों द्वारा रेलवे परिसर में अतिक्रमण कर लिया था। जिसकी शिकायत करीब दो माह पहले रेलवे स्टेशन अधीक्षक अक्षय कांठ ने डीआरएम के निरीक्षण में की थी। जिस पर सीनियर सेक्शन इंजीनियर बहराइच नीरज कुमार के नेतृत्व में रेलवे के अधिकारियों, आरपीएफ के जवानों, गैंगमैन व स्थानीय पुलिस बल के संयुक्त टीम ने करीब दो दर्जन से अधिक पान की गुमटिया, होटल, ठेला, झुग्गी झोपड़ी,टीन सेट, के माध्यम से किये गये अतिक्रमण को हटाया।

     यहीं नहीं बनगाई रेलवे स्टेशन की तरफ बने आवास एवं दुकान संचालकों द्वारा अपने घरों के पीछे टीन सेट, नल, पेड़ पौधे, शौचालय,शोक फीट सहित अन्य प्रकार के निर्माण कर अतिक्रमण कर लिया था। जिसे अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा निर्माण करने वाले व्यक्तियों चेतावनी देते हुए कहा गया था कि स्वयं अतिक्रमण हटा लें अन्यथा जेसीबी मशीन लाकर ध्वस्त कराने में लगे खर्च को उन्हीं से वसूलने का निर्देश दिया। इसमें बहराइच के आरपीएफ इंस्पेक्टर श्याम राज, उप निरीक्षक त्रियुगीनारायण यादव ,बृजेश गुप्ता, थानाध्यक्ष कौड़िया योगेश प्रताप सिंह,उप निरीक्षक गजानन पाठक ,राकेश सिंह, सत्येंद्र यादव, ओमकार शुक्ला,सहित भारी संख्या में स्थानीय पुलिस बल व गैंगमैन उपस्थित रहे।

     स्टेशन अधीक्षक ने की थी शिकायत

   करीब दो माह पहले डीआरएम गोंडा बहराइच रेल मार्ग का निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान स्टेशन अधीक्षक अक्षय कुमार कंठ ने रेलवे स्टेशन पर अतिक्रमण होने के कारण यात्रियों व रेलवे का सामान लाने समस्या होने की शिकायत की थी।

 

        वहीं रेलवे स्टेशन बनगाई के गेट संख्या 11 सी से होकर आर्य नगर करनैलगंज को जाने वाली सड़क के किनारे करीब आधा दर्जन से अधिक पान की गुमटी एवं होटल संचालित है। दुकान संचालक द्वारा अपनी दुकान पीडब्ल्यूडी में होने का दावा करते हुए अतिक्रमण किए थे। जिसे भी रेलवे कर्मचारियों द्वारा हटवाते हुए पुनः अतिक्रमण न करने का निर्देश दिया।

No comments: