Breaking



Nov 11, 2023

एसपी का कड़ा फरमान,पुलिस ने देररात्रि तक की सघन चेकिंग,संदिग्ध रहे निशाने पर

 


गोण्डा - पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने जनपद में धनतेरस पर्व को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु गूगल मीट के माध्यम से समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देश के क्रम में शुक्रवार की बीती रात्रि में धनतेरस पर्व के अवसर पर जनपद के समस्त प्र0नि0/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में भारी पुलिस बल के साथ सर्राफा व्यापारियों व फाइनेंस कम्पनी के अधिकारियों से वार्ता कर उनकी सुरक्षा हेतु अश्वासन दिया गया तथा सर्राफा दुकानों के आसपास चेकिंग की गयी तथा जनपद के बार्डर एरिया पर लगे बैरियर प्वांइटों को बदल-बदल कर वहां से आने जाने वाली संदिग्ध वाहनों/व्यक्तियों को चेक किया गया साथ ही त्योंहारों के दृष्टिगत कल परसों बैंक बंद होने के अवसर पर आज बैंको के आसपास खड़े नवयुवकों/संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग की गयी जिससे कोई अप्रिय घटना घटित न हो सके। पुलिस बल द्वारा धनतेरस पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रह कर धनतेरस पर्व को सकुशल संपन्न कराया गया।

No comments: