अच्छे गन्ना उत्पादन का आधार है कि बीज शोधन एवं भूमि शोधन बुवाई की समय जरूर करें किसान !
पारले चीनी मिल परसेंडी/ बहराइच --इस समय शरद कालीन गन्ना बुवाई का समय चल रहा है , काफी किसानों द्वारा बुवाई की जा चुकी है और जो खेत खाली हो रहे है उसमें किसान बुवाई लगातार कर रहे है ! क्षेत्र भ्रमण के दौरान यह देखा गया है की शत प्रतिशत किसान बीज शोधन एवं भूमि शोधन नहीं कर रहे है ! जबकि यह दोनों कार्य अच्छे जमाव के लिए बहुत ही जरूरी है ! बीज शोधन हेक्सा स्टॉप फफूंदी नाशक दवा, इमिडा क्लोरप्रिड कीटनाशक, यूरिया से तथा खेत की तैयारी के समय भूमि शोधन ट्राइकोडर्मा, जैविक शक्ति से करे ! इससे गन्ने का जमाव काफी अच्छा होगा ! और गन्ने की उपज में उत्तरोत्तर बढ़ोतरी होगी ! बीज शोधन एवं भूमि शोधन के लिए पारले कंपनी किसानों को आधी छूट पर ट्राइकोडर्मा एवं हेक्सा टॉप फफूंदी नाशक दवा उपलब्ध करा रही है ! इसके अलावा पारले आर्गेनिक पोटाश भी छूट पर दे रही है अन्य बायो फ़र्टिलाइज़र एवं जैविक खाद भी कंपनी किसानो को कम से कम मूल्य पर किसानो को उपलब्ध करा रही है ! क्योंकि रासायनिक उर्वरकों का अधिक प्रयोग से भूमि की उर्वरा शक्ति निरंतर घट रही है ! अत किसानों को रासायनिक उर्वरकों का प्रयोग कम करके आर्गेनिक खादों प्रयोग अधिक करे ! इससे उपज में भारी इजाफा होगा ! बुवाई में ट्रेंच एवं रिंग पिट विधि द्वारा अधिक से अधिक गन्ना इस समय लगाए ! अधिक उत्पादन देने वाली गन्ना प्रजातियाँ जैसे - 15023,0118,0238,14201 ही लगाए ! रिंग पिट विधि में एक आँख का टुकड़ा स्वस्थ बीज प्रयोग करे , ट्रेंच विधि में दो आँख का टुकड़ा 4 फ़ीट पर लगाए , बुवाई कि बाद 2 इंच मिटटी ही टुकड़ो कि ऊपर डाले सरावन व पाटा ना लगाए इससे जमाव अधिक और जल्दी होगा ! अत किसान यह सभी कार्य समय पर करे ! खेती अब एक व्यापार है इससे वैज्ञानिक और व्यापारिक तरीके से ही करे ! यह सभी बातें पारले के एसोसिएट मुख्य गन्ना प्रबंधक संजीव राठी द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान बुवाई का निरीक्षण करते समय किसानों को बताया गया , भ्रमण ग्रामों में - घासीपुर ,खपुरवा, प्यारेपुर , भटपुरवा , सीतापुर,मरौचा, बिलासपुर, भाटी कुंडा, खरगापुर, पदमपिछौरा शामिल है इस अवसर पर काफी संख्या में किसान एवं कंपनी कि अन्य अधिकारी सूबेदार , रुचिन , अखंड , अमरेंद्र ,नागेंद्र , रमेश ,अमर , प्रवेश , सरनाम , शक्ति, दलीप मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment