Breaking












Nov 14, 2023

राहगीर पर मीट फेंकने पर चौकी इचांर्ज ने की जांच पड़ताल पीड़ित ने कोतवाली नगर में दी थी घटना की तहरीर घण्टाघर काजीपुरा मार्ग पर संचालित मीट दुकानों का मामला

 राहगीर पर मीट फेंकने पर चौकी इचांर्ज ने की जांच पड़ताल

पीड़ित ने कोतवाली नगर में दी थी घटना की तहरीर


घण्टाघर काजीपुरा मार्ग पर संचालित मीट दुकानों का मामला

बहराइच। मीट दुकानदारों द्वारा सड़क पर फेंकने के चलते राहगीरों को परेशानियां हो रही है। बाइक से जा रहे दम्पत्ति पर दुकानदार के कारिन्दों द्वारा पीछे से मीट फेंक दिया गया। विरोध करने पर गंदे इशारे भी किए गए। जिस पर पीड़ित द्वारा नगर कोतवाली में घटना की तहरीर दी गई थी। जिस पर चौकी प्रभारी वशीरगंज नैपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की व दुकानदार को हिदायत दी। गौरतलब हो कि घण्टाघर से काजीपुरा मार्ग पर कई मीट की दुकानें संचालित है। जहां लोग पहुंचकर मीट खाते है। नाजिरपुरा पश्चिमी निवासी रामू पाण्डेय पुत्र किशोरी लाल अपनी पत्नी संग बीते दिनों इस मार्ग से घण्टाघर जा रहे थे। तभी पचकौड़ी होटल के सामने दुकानदार के कारिन्दों पर उनके ऊपर पीछे से मीट फेंक दिया गया तथा गंदे इशारे किये गए। पीड़ित ने मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को घटना की तहरीर दी थी। जिस पर चौकी इंचार्ज वशीरगंज नैपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर आरोपो की जांच पड़ताल की तथा दुकानदार को हिदायत देकर चेतावनी भी दी। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि शिकायत पर जांच के लिए पुलिस को मौके पर भेजा गया था।

No comments: