Breaking



Nov 9, 2023

एसपी के निर्देश पर हो रही सघन चेकिंग,त्योहार में गड़बड़ी करने वालों को कड़ी चेतावनी

 


गोण्डा - गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने धनतेरस व आगामी त्योहारों दिवाली/ भाई-दूज के दृष्टिगत शहर क्षेत्र के सराफा मार्केट, भीड़भाड़ वाले इलाकों में भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त कर आम जनमानस को सुरक्षा का एहसास कराया गया, इस दौरान बाजार के व्यापारियों/दुकानदारों से वार्ता कर शासन के द्वारा आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जारी गाइडलाइन्स का पालन करने हेतु बताया गया साथ ही आम जनमानस से संवाद स्थापित करते हुए सभी लोगों से आपसी भाई-चारे के साथ त्योहारों को मनाने की अपील भी की गयी। पुलिस अधीक्षक ने गस्त के दौरान यह भी कहा गया कि किसी भी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया आदि के माध्यम से कोई भी भ्रामक पोस्ट न डाले जिससे अमन चैन खराब न हो अगर किसी भी व्यक्ति द्वारा भ्रामक पोस्ट डाल कर त्योहारों का माहौल खराब करने की कोशिश करेंगा उसके विरूद्ध सख्त से सख्त वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा शहर में संदिग्ध वाहनों/ व्यक्तियों की चेकिंग कर यातायात नियमों का पालन करने हेतु आमजन मानस को बताया गया तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही की गई।

No comments: