Breaking





Nov 11, 2023

गोंडा- गोरखपुर रेल मार्ग के मध्य मोतीगंज रेलवे स्टेशन के पूर्व कैबिन पर लगा रहता है भारी जाम

 


मोतीगंज/ गोंडा- जैसा कि आए दिन होता रहता है कि मोतीगंज रेलवे स्टेशन के पूर्वी केबिन पर आए दिन ट्रैफिक जाम रहता है जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को पैदल या चार पहिया वाहन से चलने वाले लोगों को काफी समय तक रेलवे फाटक खोलने का इंतजार करना पड़ता है लोगों से जानकारी करने पर पता चला कि ट्रेन के चले जाने के पश्चात भी लगभग 10-15 मिनट के बाद फाटक खुलता है जिस कारण फटाक से लेकर लगभग 300 मीटर की दूरी तक दो पहिया, चार पहिया ,10 पहिया वाहनों का जाम लग जाता है जिसके कारण पैदल चलने वाले लोग या वहां से चलने वाले लोग अपने महत्वपूर्ण अति आवश्यक स्थान पर नहीं पहुंच पाते हैं इस प्रकार की समस्या को रेल  प्रशासन को संज्ञान में लेना चाहिए और ट्रेन जाने के पश्चात तत्काल रेलवे फाटक खोलने का गेटमैन को निर्देश रेलवे प्रशासन के द्वारा होना चाहिए जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीण लोगों को अपने आवश्यक कार्य से जो लोग निकले हुए हैं समय से पहुंच सके।

No comments: