जिले में समारोहपूर्वक मनाया गया अष्टम आयुर्वेद दिवस
प्रभारी मंत्री ने विशेषज्ञ क्लीनिक का किया शुभारम्भ
बहराइच। आयुर्वेद के प्रवर्तक भगवान धन्वन्तरि की स्मृति में धनतेरस पर्व के उपलक्ष्य में ‘‘अष्टम आयुर्वेद दिवस‘‘ के अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, बहराइच में ‘‘हर दिन हर किसी के लिए आयुर्वेद’’ की थीम पर आयोजित संगोष्ठी का प्रदेश के मा. मंत्री, मत्स्य/प्रभारी मंत्री जनपद बहराइच डॉ. संजय कुमार निषाद ने विधान परिषद पद्मसैन चौधरी तथा विधायक नानपारा राम निवास वर्मा के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने अन्य अतिथियों के साथ विशेषज्ञ क्लीनिक का उद्घाटन किया। यहां पर सप्ताह में एक-एक विषय विशेषज्ञों द्वारा क्षार सूत्र एवं पंचकर्म की सेवाएं प्रदान की जाएंगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों को तुलसी का पौध भेंट किया गया। संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए प्रभारी मंत्री डॉ. निषाद ने कहा कि आयुर्वेद को विश्व पटल पर स्थापित करने के लिए उन्होंने चिकित्सकों को प्रथम प्रचार फिर उपचार का मंत्र देते हुए कहा कि हमें आयुर्वेद के महत्व को जन-जन तक पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा कि आयुष विश्व मानचित्र पर ले जाने में आयुष चिकित्सकों को कड़ा परिश्रम करना होगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि आयुष को प्रोत्साहन देने के लिए केन्द्र व प्रदेश सरकार दृढ़ संकल्पित है। डॉ. निषाद ने कहा कि प्रभारी मंत्री होने के नाते जिले में आयुष के प्रसार हेतु उनके द्वारा हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। संगोष्ठी के दौरान आयुर्वेद विधा के विद्वान डॉ. अजय ने ऋतुओं के अनुसार आहार विहार, डॉ. आंतरिक्ष ने आयु, यूनानी चिकित्सक डॉ. सरवर द्वारा यूनानी के पुरोधा हकीम अजमल एवं हकीम बुख़राक के शोधों, पूर्व डी.ए.ओ. डॉ. अतीक एवं डॉ. अशोक कुमार गुलशन ने अष्टम आयुर्वेद के महत्व, डॉ. अरविंद गोस्वामी ने भगवान धन्वंतरि तथा योगाचार्य राकेश दुबे ने योग पर सारगर्भित उद्बोधन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मा. प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा लेते हुए सभी उपस्थित को श्री अन्न बाजरा से तैयार खिचड़ी एवं आंवला से तैयार लड्डू परोसा गया। आयुर्वेद दिवस के अवसर पर राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, बहराइच में आयोजित कार्यक्रम में होम्योपैथी विभाग, नीमा, गायत्री परिवार, शुक्ला आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इस अवसर पर लगाया गया सेल्फी प्वाईन्ट भी लोगों के आकर्षण का मुख्य केन्द्र रहा। आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आयोजित किये गये चिकित्सा शिविर आयुष की सभी विधाओं के विशेषज्ञों द्वारा अपनी सेवाएं प्रदान की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में चिकित्सक विवेक वर्मा, अजय, पुनीत, सुधीर, सुनीता, पीयूष, आशीष, मधुलिका, शैलेन्द्र श्रीवास्तव, राजेश मिश्रा, विश्व नाथ तिवारी, मनीराम का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ. रंजन वर्मा ने किया। कार्यक्रम के अन्त में विभिन्न प्रतियोगी प्रतियोगितां के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि अष्टम आयुर्वेद दिवस के अवसर मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर. ने अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव के साथ संयुक्त रूप से हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता रैली को रवाना किया। जागरूकता रैली कलेक्ट्रेट परिसर से निकल कर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी कार्यालय बहराइच पर सम्पन्न हुई। इस अवसर पर क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी डॉ. रंजन वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजकपूर सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment