Nov 12, 2023
बजाज गन्ना मिल कुंदरखी ने किसान के बकाया गनने के मूल्य को किया भुगतान किसानों में खुशी की लहर,,बजाज गनना मिल कुंदरखी ने किया बकाया किसानों के गनने मुल्य का भुगतान, किसानों में खुशी की लहर,,मोतीगंज/गोंडा, जनपद गोंडा बजाज गन्ना मिल कुंदरकी ने बकाया किसानों का गन्ने का मूल्य भुगतान कर दिया है जबकि इसके पूर्व बजाज गनना मिल ने किसानों के गाने का मूल्य भुगतान नहीं किया था जिससे क्षेत्रीय किसान लोगों में बहुत ही आक्रोश था लेकिन भुगतान हो जाने से किसान लोग प्रसन्न हो गए हैं। इसलिए क्षेत्रीय किसानों में काफी खुशी की लहर है जिसका असर हिंदू का महत्वपूर्ण त्योहार दिवाली में देखने को मिल रहा है मोतीगंज, कहोबा,, राजगढ़ , गपपीगंज, आदि बाजारों में दीपावली में मिष्ठानों की दुकानों पर काफी किसान लोग ग्राहक के रूप में दिखे और हर्षो उल्लास के साथ साथ अपने परिवारों के साथ खरीदारी में लोग दिखे। लंबरदार वर्मा ने बताया कि बजाज गाना मिल भुगतान होने से हम किसान लोग काफी प्रसन्न हैं दीपावली हम लोग खुशी के साथ मना रहे हैं। राम धीरज वर्मा, संतोष पांडे , तुंग नाथ पांडे, दद्दन सिंह आदि लोगों ने बताया कि बजाज मिल किसानों का गन्ना भुगतान पैसा कर दिया है जिसकी वजह से दीपावली किसान भाई लोग प्रसन्नता से मना रहे हैं और बाजार में खरीदारी कर रहे हैं।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment