Breaking








Nov 17, 2023

स्कूल पहुंची टीम, 8 से 14 वर्ष के बच्चों के नेत्र संबंधी बीमारियों की हुई जांच

 




करनैलगंज/गोण्डा - जिला दृष्टहीनता निवारण समिति गोंडा के तत्वाधान में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज की तरफ से 8 वर्ष से 14 वर्ष के स्कूली बच्चों का स्कूल स्क्रीनिंग कार्यक्रम के तहत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विवेकानंद में आयोजित किया गया। है जिसमें 8 से 14 वर्ष के बच्चों का नजर की जांच व अन्य बीमारियों संबंधित उन्हें इलाज व सलाह दिया गया, सभी छात्रों  की आंखों के जांच के बाद 16 बच्चे नेत्र दोष पाए गए, जिन्हें चश्मे की जांच करके उन्हें चश्मा उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई। उक्त जानकारी ऐ. के. गोस्वामी नेत्र परीक्षण अधिकारी ने दिया, उन्होंने बताया कि आज के समय स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों को आवश्यकता भर ही मोबाइल उपयोग करने के लिए अभिभावकों को देना चाहिए। अत्यधिक मोबाइल के उपयोग से इस समय छात्रों की नजर में कई अन्य बीमारियों के साथ दोष पाए गए हैं। अतः उन्होंने स्पष्ट कहा कि पढ़ने वालें किताबों पर सीधी रोशनी एवं सीधा बैठ करके पढ़ने की उन्होंने सलाह दिया, उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यदि इस पर सुधार नहीं हुआ तो बच्चों के युवावस्था तक  जाते नेत्र संबंधी गंभीर बीमारियों से उन्हें गुजरना पड़ेगा।

No comments: