गोण्डा - पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल द्वारा अपराध एवं अपराधियों व वाहन चोरी/लूट में संलिप्त अभियुक्तों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षो को दिये थे। उक्त निर्देश के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री शिवराज के प्रवेक्षण में थाना को0 नगर पुलिस व स्वाट/सर्विलास की सयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर वाहन चोरी करने वाले गैंग के 04 अभियुक्तों- 01. अर्जुन तिवारी उर्फ मुंशी, 02. उमेश पाण्डेय, 03. सावित अली, 04. हजरत अली उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में संलिप्त 02 बालअपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे व निशानदेही से भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी की गयी 09 अदद चोरी की मोटरसाईकिलों को बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा बताया गया कि हम लोगो द्वारा दिनांक 10.07.2023 व दिनाकं 04.09.2023 को SCPM हास्पिटल से 02 मोटरसाइकिल, दिनांक 06.10.23 को पुराने सरजू पुल अयोध्या, दिनांक 23.09.2023 को देवीपाटन मन्दिर मेला तुलसीपुर, दिनांक 15.09.2023 को कचहरी सहित अन्य स्थानों से चोरी की गयी थी तथा उनकी नंबर प्लेट नम्बर प्लेट बदलकर विक्री कर अनुचित लाभ कमाते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना को0 नगर में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा उक्त घटना में संलिप्त 02 बाल अपचारी को पुलिस अभिरक्षा में लेकर जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
01. अर्जुन तिवारी उर्फ मुंशी तिवारी पुत्र रामअनुज तिवारी निवासी सोनी हरलाल थाना को0नगर, जनपद गोण्डा।
02. उमेश पाण्डेय पुत्र कन्हैयालाल पाण्डेय निवासी बनकटवा कल्याणपुर थाना को0नगर, जनपद गोण्डा।
03. हजरत अली उर्फ सोनू पुत्र मलहू निवासी अलीनगर कल्याणपुर थाना को0नगर, जनपद गोण्डा।
04. साबित अली पुत्र मो0आरिफ निवासी लाला का पुरवा मौजा गौसिहा थाना कौडिया जनपद गोण्डा।
पंजीकृत अभियोग-
01. मु0अ0सं0-943/23, धारा 411, 420, 467, 468, 471 भादवि थाना को0 नगर जनपद गोण्डा।
अनावरित अभियोग-
01. मु0अ0सं0-932/2023 धारा 379 भादवि0 थाना कोतवाली नगर गोण्डा।
02. मु0अ0सं0-581/2023 धारा 379 भादवि0 थाना कोतवाली नगर गोण्डा।
03. मु0अ0सं0-818/2023 धारा 379 भादवि0 थाना को0नगर गोण्डा।
04. मु0अ0सं0-941/2023 धारा 379, 411 भादवि0 थाना कोतवाली गोण्डा।
गिरफ्तारी का स्थान-
मिश्रौलिया रेलवे क्रासिगं, थाना को0 नगर।
बरामदगी-
01. मो0सा0 CD Delux नं0 UP 43 J 1678
02. मो0सा0 Hero HF Delux नं0 UP 47 V 5201
03. मो0सा0 हीरो स्प्लेन्डर प्रो यूपी 43 X 7818 (पुराना लगा हुआ नम्बर UP32AJ6333)
04. मो0सा0 अलग अलग पार्ट में है गाड़ी का नंबर UP43J1239
05. मो0सा0 हीरो स्प्लेन्डर प्रो GJ21AS7338 (पुराना लगा हुआ नम्बर UP51N3261)
06. मो0सा0 टीवीएस स्पोर्ट्स UP42BD5571
07. मो0सा0 हीरो स्प्लेन्डर प्लस UP46J3958 (पुराना लगा हुआ नम्बर UP43K8958)
08. मो0सा0 हीरो स्प्लेन्डर UP32AJ6333
09. मो0सा0 हीरो स्प्लेन्डर प्लस DL5SBQ2310
गिरफ्तार कर्ता टीम-
01. उ0नि0 संजीव सिंह मय टीम थाना को0नगर, गोण्डा।
02. एस0ओ0जी प्रभारी सर्वजीत गुप्ता मय टीम जनपद गोण्डा।
03. सर्विलास/साइबर प्रभारी शादाब आलम मय टीम जनपद गोण्डा।
आपराधिक इतिहास उमेश पाण्डेय
01. मु0अ0सं0 237/2018 धारा 147/323/325/427/452/504/506 भादवि0 थाना कौड़िया गोंडा ।
No comments:
Post a Comment