Breaking



Nov 5, 2023

कर्नलगंज: एसबीआई से साइबर फ्राड में कटे 13313.30 रु.पुलिस ने कराए वापस



करनैलगंज/गोण्डा - कोतवाली पुलिस द्वारा क्षेत्र के एक पीड़ित का साइबर फ्राड मे कट गए 13313.30 रुपया  वापस कराया गया । इस दौरान पीड़ित ने पुलिस टीम का आभार व्यक्त किया। पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान एवं संज्ञेय अपराध होने से रोकने के दृष्टिगत नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक व  प्रभारी निरीक्षक हेमन्त कुमार के कुशल नेतृत्व में रविवार को  कोतवाली पुलिस साइबर टीम द्वारा पीड़ित प्रकाश चन्द्र नि0 गुरसड़ी थाना कोतवाली कर्नलगंज गोण्डा जिसका खाता भारतीय स्टेट  बैंक ऑफ इंडिया में था पीड़ित के द्वारा फ्राड काल नं0 7042963717 से बात करते हुए गलती से ओटीपी  बताने के बाद उनके क्रेडिट कार्ड नं0 4335889834763553  से 13313.30 रुपया कट गये थे। जिसके उपरान्त जांच के क्रम में साइबर टीम थाना कोतवाली द्वारा पीड़ित से 1930 पर आनलाइन शिकायत करवाया गया,  साइबर सेफ पोर्टल पर शिकायत अपलोड किया गया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के ईमेल चार्जबैंक पर तत्काल मेल किया गया और कस्टमर केयर से समन्वय स्थापित करते हुए पीड़ित का शत प्रतिशत 13313.30 रुपये उनके क्रेडिट कार्ड में वापस कराया गया । प्रकाश चन्द्र को 13313.30/- रूपये वापस मिल जाने पर पीड़ित प्रकाश चन्द्र द्वारा प्रभारी निरीक्षक व साइबर हेल्पडेस्क टीम का आभार व्यक्त किया गया। 

साइबर हेल्पडेस्क टीम 
1.  उ0नि0 मनीष कुमार
2.  उ0नि0 सुभाष चन्द्र 
3.  म0आ0 रोहणी सोनवानी साइबर पोर्टल संचालकय
4.  आ0 आशुतोष सिंह साइबर पोर्टल संचालक।

No comments: