गोण्डा - बुधवार को पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल ने आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद गोण्डा में सुरक्षा व्यवस्था चौक चौबंद को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारियों को अभियान चलाकर पटाखे के स्थाई लाइसेंस व अस्थाई बाजार चेकिंग कर आवश्यक कार्वयाही करने के निर्देश दिए गए है। व विगत 10 वर्षो के लूट, डकैती, नकबजनी, अवैध शस्त्र, अवैध मादक पदार्थ व गैंगेस्टर एक्ट के मुल्जिमों के सत्यापन व डोजियर भरने, डेरा डाल कर रहने वाले लोगो का सत्यापन हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीयों द्वारा अभियान चलाकर पटाखे के स्थाई लाइसेंसी और अस्थाई बाजारों की चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। तथा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रों में आगामी त्योहारों के दृष्टिगत पुलिस की टीमें बनाकर विगत 10 वर्षो के लूट, डकैती, नकबजनी, अवैध शस्त्र, अवैध मादक पदार्थ व गैगेस्टर एक्ट के मुल्जिमों के सत्यापन कर डोजियर भरवाया जा रहा है व अनावश्यक रूप से डेरा डाल कर रहने वाले लोगो का सत्यापन कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
No comments:
Post a Comment