डॉ0 हेमन्त सिंह ने किया लंम्पी बीमारी से पीड़ित मवेशी का इलाज
आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। इस समय पूरे जनपद में लंम्पी बीमारी का प्रकोप है अब तक सैकड़ों मवेशी इस बीमारी से मर गये है सैकड़ों मवेशी रोग ग्रस्त हैं 1962 पर कार्यरत डॉ हेमंत सिंह अपने टीम के साथ आए दिन लंम्पी से पीड़ित मवेशियों का इलाज करते हुए दिखाई देते हैं शासन की मंशा के अनुरूप पशु पालकों की सुविधा के लिए एम्बुलेंस सेवा संचालित है जो पशुपालकों को घर पर जाकर बीमार पशुओं का इलाज पशु चिकित्साधिकारी द्वारा इलाज किया जाता है 1962 एम्बुलेंस पर कार्यरत डॉ हेमंत सिंह को पशुपालन विभाग के कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना पर डाक्टर हेमंत सिंह एम्बुलेंस टीम के साथ पशुपालकों के घर पर जाकर बीमार पशुओं का इलाज करते हैं ।
No comments:
Post a Comment