Breaking








Oct 12, 2023

एसएसबी ने सामाजिक चेतना अभियान के तहत किया मुर्गी चूजों का वितरण

एसएसबी ने सामाजिक चेतना अभियान के तहत किया  मुर्गी चूजों का वितरण


 42वीं वाहिनीं सशस्त्र सीमा बल 

बहराइच-I की आधीन सीमा चौकी रंजीतबोझा  कार्यक्षेत्र अंतर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय रंजीत बोझा में  कमांडेन्ट गंगा सिंह उदावत की अगुआई में गुरुवार को सामाजिक चेतना अभियान कार्यक्रम (दीर्घ) का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा.उमाशंकर वैश्य चेयरमैन, रुपैडिहा रहे । मुख्य अतिथि एवं कमांडेंट महोदय के द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया । कार्यक्रम के दौरान स्थानीय स्कूली बच्चे व मानव सेवा संसथान के कार्मिको द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भव्य प्रस्तुति दी गयी जिसने दर्शकों के मन को मोहित किया | इसके उपरांत सीमावर्ती क्षेत्र के जरूरतमंद ग्रामीणों को स्वरोजगार से  जोड़ने एवं मुर्गी पालन को बढावा देने के उद्देश्य से देशी मुर्गी के चूजों का वितरण किया गया जिसमें 40 स्थानीय ग्रामीण लाभान्वित हुए | साथ ही निःशुल्क पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमे ग्रामीणों ने अपने पशुओं का इलाज कराकर निःशुल्क दवाइयां प्राप्त की |मुख्य अतिथि महोदय श्री उमाशंकर वैश्य के द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि एस.एस.बी.न केवल हमें सीमा पर सुरक्षा प्रदान करती है, बल्कि हमारे ग्रामीणों को समय समय पर इस प्रकार की सामग्रियों का वितरण और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से हमारे समाज को जागरूक करने का कार्य भी करती रहती है इसके लिए हम सभी एस.एस.बी का धन्यवाद करते है | और आशा करते है कि इस प्रकार के कार्यक्रम करती रहे |तत्पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चो की हौसला-अफजाही करते हुए मुख्य अतिथि एवं कमांडेंट महोदय ने उन्हें पुरुस्कार प्रदान किए | अंत में कार्यक्रम के समापन पर कमान्डेंट महोदय ने कहा कि इस कार्यक्रम  का मुख्य उद्देश्य सीमावर्ती व दूरस्थ क्षेत्र के ग्रामीणों को भारत सरकार की ओर से चलायी जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना तथा लाभान्वित करना है। इसके साथ ही लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढाओ, नशा मुक्ति, स्वच्छ भारत अभियान, जल संरक्षण आदि के बारे में भी लोगों को जागरूक करना है । महोदय  ने कार्यक्रम के दौरान भारत सरकार की ओर से चलाये जा रहे कार्यक्रम “मेरी माटी मेरा देश” के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए  राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने पर जोर दिया | साथ ही बताया कि हमारी वाहिनी द्वारा जल्द ही कंप्यूटर प्रशिक्षण ,सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण एवं किसानों के लिए मशरूम उत्पादन का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा जोकि सीमावर्ती क्षेत्र की जनता को मुख्य धारा में जोड़ने का एक प्रयास होगा | जनता से अपील किया गया कि आप सभी बढ़ चढ़ कर भागीदारी कर अधिक से अधिक लाभ प्राप्त करें | कार्यक्रम के दौरान श्री कुञ्ज बिहारी (प्रधानाध्यापक),उच्च प्राथमिक विद्यालय रंजीतबोझा, श्री योगेन्द्र वर्मा ग्रामप्रधान, रंजीतबोझा, निरीक्षक देवांशीस खरे (IB) तथा एस.एस.बी.के डा.विकास सिंह,उप-कमांडेंट (पशु चिकित्सक ),सहायक कमांडेंट बाशुकी नंदन पाण्डेय, सहायक कमांडेंट सौरव रंजन तथा निरी.भास्कर कुमार, निरी.सोनू प्रसाद, निरी.संजय कुमार,उप निरी. गारू राम ,सहा.उप निरी.अरुण कुमार तथा जवान एवं सभी ग्रामीण  उपस्थित रहे।



No comments: