Breaking



Oct 6, 2023

कैसरगंज: रोडवेज के कर्मचारियों की गुंडागर्दी जोरो पर यात्रियों से किया बदसलूकी


कैसरगंज/ बहराइच-रोडवेज के कर्मचारियों की गुंडागर्दी जोरों पर है, आए दिन कुछ ना कुछ रोडवेज के मामले प्रकाश में आते रहते हैं। रोडवेज के ड्राइवर एवं कंडक्टर सरकारी विभाग में नौकरी करने की वजह से अपने आप को किसी मुख्यमंत्री से कम नहीं समझते अपने यात्रियों से बहुत ही बेतुकी और बदतमीजी भरे लहजो के साथ पेश आते हैं। आज कुछ ऐसा ही हुआ जब शुक्रवार समय करीब 2:00 बजे तीन यात्री ऐनी टोल प्लाजा कैसरगंज से लखनऊ की ओर जाने वाली बहराइच डिपो की बस संख्या यूपी 40 टी 5188 पर सवार सवार हुए तो कंडक्टर ने बस में बैठना तो छोड़ दीजिए खड़े होने तक  नहीं दिया और किसी तरीके से कैसरगंज लाकर उन्हें जबरदस्ती उतार दिया बस में सीट भी थी लेकिन कंडक्टर ने मनमानी करते हुए  जबरन यात्रियों को उतार दिया जिससे नाराज यात्रियों ने हंगामा काटा


। इसके उपरांत लोगो द्वारा मामले में बीच बराव किया गया । करीब 10 मिनट तक कैसरगंज बस स्टॉप पर बस रुकी रही इसके बाद  यात्रियों को समझा बूझकर रवाना किया गया लेकिन मामला यह है कि यह रोडवेज के कर्मचारी आए दिन अपने व्यवहार को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। अगर यह सरकारी कर्मचारी अपने आदतन यात्रियों के प्रति अच्छा व्यवहार नहीं करेंगे तो आए दिन  रोडवेज यात्री परेशान रहेंगे। और यात्री बस से यात्रा करने से बचना चाहेंगे जिसका असर सीधे सरकारी राजस्व पर पड़ेगा। फिलहाल पीड़ित द्वारा परिवहन मंत्री को ट्वीट कर शिकायत दर्ज करा दी गई है।

No comments: