प्रौढ़ शिक्षा साक्षरता कार्यशाला हुई आयोजित
प्रौढ़ साक्षरता कार्यक्रम के तहत बहराइच के जरवल ब्लॉक में न्याय पंचायत निम्दीपुर में चयनित प्रेरकों को दिया गया प्रशिक्षण
जरवल रोड, (बहराइच) राज्य संसाधन केंद्र उत्तर प्रदेश- इंडिया लिटरेसी बोर्ड, लखनऊ द्वारा जिला- बहराइच ब्लाक- जरवल के न्याय पंचायत निम्दीपुर में संचालित साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत चयनित किए गए 30 प्रेरकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 5 अक्टूबर 2023 को ब्लॉक संसाधन केंद्र जरवल में संपन्न किया गया। इस प्रशिक्षण में राज्य संसाधन केंद्र, उत्तर प्रदेश के विशेषज्ञों एवं अधिकारियों के द्वारा प्रेरकों को नई किरण प्रवेशिका के माध्यम से असाक्षर लाभार्थियों को सरल तरीके से साक्षर करने की तकनीकी जानकारी दी गई।इन सभी प्रेरकों के द्वारा 6 माह में अपने-अपने ग्राम पंचायत व मजरों में पठन-पाठन सामग्री के माध्यम से असाक्षर लाभार्थियों को साक्षर किया जाएगा। राज्य संसाधन केंद्र, उत्तर प्रदेश/ इंडिया लिटरेसी बोर्ड, लखनऊ के द्वारा कुल 600 असाक्षरों को साक्षर किए जाने हेतु पठन-पाठन सामग्री सभी प्रेरकों को वितरित किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम को संपन्न कराने में जरवल ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी श्री संतोष कुमार सिंह तथा संकुल कोऑर्डिनेटर डॉ० आरिफ हाशमी तथा उनके कार्यालय स्टाफ द्वारा स्वयं उपस्थित रहकर प्रशिक्षण कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में 30 प्रेरकों के अतिरिक्त न्याय पंचायत कोऑर्डिनेटर चंदन निगम, शिक्षा विभाग के अधिकारी समेत राज्य संसाधन केंद्र, इंडिया लिटरेसी बोर्ड लखनऊ के प्रशासनिक अधिकारी सुधाकर मानसिंह, नोडल अधिकारी अनूप कुमार श्रीवास्तव एवं प्रोग्राम फैसिलिटेटर नवीन मिश्रा व अन्य मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment