Breaking



Oct 7, 2023

कैसरगंज:पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष फैजुल हसन को रात घंटो भर गण्डारा चौकी पुलिस ने चेकिंग के नाम पर किया परेशान,आज तहसील दिवस में उपजिलाधिकारी व सीओ कैसरगंज को शिकायती पत्र देकर कार्यवाही की मांग किया




कैसरगंज/बहराइच - विश्व विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष ने पुलिस की शिकायत करते हुए उन्हें परेशान करने का आरोप लगाया है। अपनी शिकायत में नजमुल हसन नदवी सामाजिक कार्यकर्ता व प्रापर्टी डीलर लखनऊ द्वारा बताया गया कि वह अपने छोटे भाई डाक्टर फैजुल हसन (पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय) बीती रात 5/6 अक्टूबर 2023 रात एक बजे अपने ससुराल बहराइच में रिश्तेदार (साले) की बरात से वापसी पर प्रार्थी अपने पैतृक गांव ग्राम पंचायत पचम्भा अपनी पर्सनल कार UP 41 V 0576 थाना कैसरगंज लौट रहा था.तभी जमापुर चौराहा व भाखौरा गांव से पहले आम की बाग के पास सुनसान रास्ते में अचानक चार लोग पुलिस की वर्दी में अपनी गाड़ी को बीचो बीच खड़ी करके हमारी गाड़ी को रोक लिया और चार पुलिस वाले हमारी गाड़ी की तरफ तेजी से आए और गाड़ी से बाहर निकलने का इशारा किया। जिसमें दो कांस्टेबल की वर्दी में एक दीवान की वर्दी में और एक साहब टू स्टार में थे, बोले हम गंडारा चौकी प्रभारी हैं और यह मेरा स्टाफ है। पुलिस की इस तरह से सुनसान रास्ते में गाड़ी रोकने से प्रार्थी बहुत आश्चर्चकित्य था,पीड़ित ने अपना और अपने भाई का परिचय दिया और पूरा वाकया बताया, कि एडिशनल डायरेक्टर JTRI हुमायूं रशीद खान साहब (जज साहब की फैमिली से हैं) लेकीन पुलिस ने एक न सुनी पूरी गाड़ी की सघन तलाशी ली और गाली गलौज पर उतर आये बोले कि रात में चलने के लिए हमसे बताना पड़ेगा, इतनी रात में नहीं आ जा सकते हैं.जबकि पीड़ित लखनऊ में रहता है और लखनऊ से ही बहराइच गया था, वापसी में अपने पैतृक गांव पचम्भा जा रहा था तभी दरोगा जी ने कहा आप कोइ भी हों किसी के भी जानने वाले हों हमको इससे कोइ फ़र्क नहीं पड़ता है। जेल में बंद कर देंगे जमानत तक नहीं करवा पाओगे। प्रार्थी ने अपना पक्ष जानने के लिए सिर्फ़ इतना पूछा था कि इतनी रात में सूनसान रास्ते पर किस बात के लिए रोका है,न इलेक्शन चल रहे हैं न तो कोई सरकारी आदेश है,फिर आपने किस बात पर रोका है.इतना सुनते ही दरोगा जी और उनका अमला भड़क उठा और मारने के लिए तयार हो गए। पीड़ित को कहीं भी फ़ोन मिलाने से मना कर दिया पुलिस के इस रवैया है पीड़ित बहुत आहत हुआ। जब हमारे इतना बताने पर भी उनका रवैया इस प्रकार था, तो आमजनमानस से किस तरह से पेश आते होंगे इसका अंदाजा लगाया जा सकता है । पीड़ित ने बताया कि वह हार्ट पेशेंट है अभी एक साल पूर्व हार्ट अटैक पड़ने पर लारी में एक सटंट पड़ चुका है। पुलिस की कार्यशैली से आहत पीड़ित ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है।



No comments: