Breaking





Oct 31, 2023

करनैलगंज : जानिए बैंक कर्मियों के साथ हुई घटना का पूरा सच,क्या लगा आरोप

 


 करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सोनहरा गांव में बैंक कर्मियों के साथ हुई घटना को लेकर बैंक मैनेजर द्वारा कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की गई है। कोतवाली में दी गई तहरीर में मैनेजर द्वारा आरोप लगाते हुए कहा गया है कि वह प्रथमा यू०पी०ग्रामीण बैंक शाखा बालपुर में प्रबन्धक के पद पर कार्यरत है। आज दिनांक 31.10.2023 को समय लगभग 10 बजे प्रार्थी के क्षेत्रीय प्रबन्धक श्री दीपक, मुख्य प्रबन्धक श्री कपिल कुमार अग्रवाल, वरिष्ठ प्रबन्धक कमल किशोर, प्रबन्धक श्री आशीष के साथ शाखा पर आये और यहाँ से बैंक शाखा के बकायेदार घनश्याम पुत्र पारसनाथ व गणेश पुत्र घनश्याम, निवासी ग्राम जियापुरवा सोनहरा थाना कोतवाली करनैलगंज के घर पहुंचे वहाँ पहुंचने पर खाता धारक श्री घनश्याम पुत्र पारसनाथ के साथ कुछ अन्य लोग आये जब उनसे बकाया जमा करने के लिए अनुरोध किया गया तो वहाँ मौजूद श्री अभिषेक तिवारी पुत्र घनश्याम, शिवप्रकाश तिवारी पुत्र दीनानाथ, गणेश तिवारी पुत्र घनश्याम, प्रागदत्त तिवारी पुत्र दीनानाथ, सत्यम तिवारी पुत्र गणेश तिवारी, मोनू तिवारी पुत्रः विश्वनाथ तिवारी, विकास तिवारी पुत्र भोलानाथ, जटाशंकर पुत्र विश्वनाथ व अवधेश पुत्र घनश्याम, निवासी जियापुरवा सोनहरा थाना कोतवाली करनैलगंज उपरोक्त व्यक्ति के साथ 4-5 अन्य लोग भी थे उसमें से एक व्यक्ति अपने को नेवी फौज का अधिकारी बता रहा था ये सभी लोग एक साथ आकर प्रार्थीगण को जान से मारने की नियत से एकराय होकर लाठी, लोहे की राड, डंडा तथा अन्य धारदार हथियार लेकर मारने-पीटने लगे और उक्त सभी लोग हमलोगों को जबरदस्ती घर में खींचकर बंधक बना लिया और जान से मारने की नियत से सभी पर प्राणघातक हमला किया जिसमें प्रबन्धक कमल किशोर को गले एवं सिर पर गम्भीर चोटें आई हैं तथा अन्य लोगों को भी बुरी तरह से चोटें आई हैं और प्रार्थी के क्षेत्रीय कार्यालय की सरकारी वाहन तथा प्रार्थी के निजी वाहन को विपक्षीगणों द्वारा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया है। घर के अन्दर ही मारपीट के समय एक व्यक्ति द्वारा बार-बार लाइसेंसी बन्दूक मंगाकर जान से मार देने की धमकी भी दी जा रही थी प्रार्थी व उनके अन्य अधिकारीगण काफी देर तक विपक्षी के घर में बंधक रहे। उसमें से किसी तरह एक व्यक्ति बाहर निकलकर पुलिस व उच्चाधिकारियों को सूचना दिया तत्पश्चात मौके पर पुलिस व अन्य प्रशासनिक अधिकारी आये और प्रार्थी व अन्य अधिकारीगण को विपक्षियों के कब्जे से मुक्त कराये। इस प्रकार प्रार्थी व अन्य लोगों की जान बची फिर भी विपक्षीगण द्वारा बार-बार यह धमकी दी गई कि यदि दोबारा वसूली के लिए आये या किसी जगह शिकायत की या एफ0आई0आर0 दर्ज करायी तो तुम लोगों को जिन्दा नहीं छोडूंगा और प्रार्थी व अन्य अधिकारीगणों को अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए गन्दी गन्दी गाली दी गई। इस घटना में कमल किशोर व  कपिल अग्रवाल व आशीष को काफी गम्भीर चोटें आयी है। वहीं मामले में प्रभारी निरीक्षक हेमन्त कुमार गौड़ ने बताया कि घटना संज्ञान में है ,कुछ लोगो ने बैंक कर्मियों के साथ मारपीट की है,तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

No comments: