उ0प्र0 अधीनस्थ सेवा चयन आय़ोग द्वारा आय़ोजित प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET)-2023 की लिखित परीक्षा दिनांक-28-10-2023 व 29-10-2023 का आयोजन जनपद के 30 परीक्षा केन्द्रों पर होना सुनिश्चित है । उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु जनपद जनपद अयोध्या से 41486, जनपद बस्ती से 12361 परीक्षार्थी का जनपद आना-जाना रहेगा । इसी प्रकार उक्त परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु जनपद गोण्डा के 24415 परीक्षार्थी जनपद सीतापुर व जनपद बलरामपुर के 8208 परीक्षार्थियो का जनपद लखनऊ को आना-जाना रहेगा ।
2- ऐसी परिस्थितियों में बलरामपुर-गोण्डा-अयोध्या राजमार्ग व गोण्डा-लखनऊ राजमार्ग पर परीक्षार्थियों एवं उनके अभिभावकों का अत्यधिक दबाव बना रहेगा । जिससे जनपद में यातायात व्यवस्था बनाये रखने एवं परीक्षार्थियों के सुगम एवं सुरक्षित आवागमन हेतु निम्नानुसार डायवर्जन कराकर यातायात प्रबन्धन किया जायेगा –
उक्त परीक्षा के दृष्टिगत दिनांक-28-10-2023 व 29-10-2023 को जनपद अय़ोध्या से नवाबगंज-वजीरगंज-गोण्डा होकर बलरामपुर व श्रावस्ती जाने वाले समस्त भारी वाहनों को कोल्हमपुर मोड़ (थाना नवाबंगज गोण्डा) से डायवर्ट कराकर मनकापुर-उतरौला के रास्ते प्रस्थान कराया जायेगा ।
इसी प्रकार परीक्षा अवधि में जनपद,बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती से चलकर जनपद गोण्डा को आने वाले सभी भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन जनपद में प्रतिबन्धित रहेगा । जो भारी वाहन जनपद बहराइच,बलरामपुर,श्रावस्ती से चलकर गोण्डा के रास्ते जनपद अय़ोध्या को जायेगें ऐसे सभी वाहनों को उतरौला-मनकापुर के रास्ते अयोध्या को प्रस्थान कराया जायेगा।
ऐसे भारी / मालवाहक वाहन जो जनपद बलरामपुर से चलकर गोण्डा होते हुए जनपद लखनऊ जायेंगे, को जनपद बलरामपुर से ही जनपद श्रावस्ती / पयागपुर (बहराइच) के रास्ते डायवर्ट कराकर लखनऊ को प्रस्थान कराया जायेगा।
ऐसे हल्के वाहन/परीक्षार्थी जो उतरौला-बलरामपुर से लखनऊ जाना चाहते है, उन्हें बलरामपुर, आर्यनगर, कटबाजार व कर्नलगंज के सुगम और अच्छे रास्ते से लखनऊ को भेजा जा सकता है । जनपद बलरामपुर से लखनऊ जाने वाले परीक्षार्थी गोण्डा नगर क्षेत्र के रास्ते लखनऊ जाने से बचेंगे।
अतः अनुरोध है कि उपरोक्त परीक्षा के दृष्टिगत दिनांक-27-10-2023 को रात्रि 12.00 बजे से दिनांक-29-10-2023 को रात्रि 10.00 तक उपरोक्तानुसार डायवर्जन / यातायात प्रबन्धन हेतु अपने स्तर से समुचित प्रबन्ध करायें।
रिपोर्ट- मुन्नू सिंह
No comments:
Post a Comment