Breaking






Oct 28, 2023

लोहरा कारीकोट में बच्ची को घायल करने वाला तेंदुआ वन विभाग की गिरफ्त में

डीएफओ बधावन के निर्देश पर रेन्जर ताराशंकर यादव एवं डिप्टी रेंजर रामकुमार द्वितीय ने संभाला था मोर्चा, पिंजरा लगाने के साथ पांच दिनों तक तेंदुए की हर गतिविधियों पर रखी थी पैनी नजर


बहराइच --कतर्नियाघाट वन्य जीव विहार के निशान गाड़ा रेंज अंतर्गत लोहरा कारीकोट में बीते सप्ताह गांव में घर के पास खेल रही अनित की चार वर्षीय पुत्री किरन को जंगल से निकलकर आए तेंदुए ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसके तत्काल प्रभागीय वनाधिकारी आकाश दीप बधावन ने रेन्जर ताराशंकर यादव एवं डिप्टी रेंजर एवं कतर्नियाघाट के पूर्व वनक्षेत्राधिकारी रामकुमार द्वितीय को पिंजरा लगाने को कहा था लगभग पाँच दिनों की कड़ी मशक्कत एवं मॉनिटरिंग के बाद आतंक का पर्याय बने तेंदुए को आज सुबह चार बजे पिंजरे में कैद कर लिया गया वनकर्मियों के अनुसार तेंदुआ पिछले कई दिनों घटनास्थल के इर्द गिर्द घूमता दिखाई दे रहा था और दो दिन पूर्व कुछ मवेशियों को भी अपना शिकार बना डाला था। पकड़े गए तेंदुए को निशान गाड़ा रेंज कार्यालय सुरक्षित रेंज कार्यालय लाया गया है डाक्टरों की टीम तेंदुए का स्वास्थ्य परीक्षण करने के बाद तय किया जाएगा कि कहां छोड़ा जाएगा। ट्रांस गेरुआ के जंगल मे छोड़ा जाएगा। इस दौरान रेन्जर कतर्नियाघाट अनूप कुमार,वन दारोगा मयंक पांडे,वन रक्षक कौशल किशोर, वन रक्षक आशीष पाल एवं बाघ मित्रो की टीम उपस्थित तैनात रही। प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप बधावन ने बताया कि पकड़ी गई तेंदुआ मादा है और उसकी लगभग 4 से 5 वर्ष है स्वास्थ्य परीक्षण के बाद तय किया जाएगा कि कहां छोड़ना है।घायल बच्ची ने देखा तेंदुआ आज सुबह 4 बजे जब मादा तेंदुआ पिंजरे में कैद हुई तो उसे दिखाने के लिए तेंदुए के हमले में घायल बच्ची किरण को भी उनके परिजनों ने दिखाया।पिंजरा लगने के बाद कुछ मीटर की दूरी से शिकार को निहारता रहा तेंदुआ डिप्टी रेंजर रामकुमार ने बताया कि कल जिस समय पिंजरा लगाया जा रहा था उस स्थान से कुछ मीटर की दूरी से तेंदुआ पिंजरे में बंधे अपने शिकार को निहारता रहा।

No comments: