Breaking





Oct 31, 2023

कर्नलगंज - उल्टे फंसे बैंक कर्मी,लगा अभद्रता व छेड़छाड़ का आरोप,पीड़िता के साथ थाने पर डटे ग्रामीण

करनैलगंज/गोण्डा - बालपुर क्षेत्र अंतर्गत सोनहरा गांव में बैंक कर्मियों के साथ हुई घटना    में नया मोड़ आ गया है,मामले में एक महिला द्वारा उल्टे बैंक कर्मियों पर बड़ा आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्यवाही की मांग की है। मामले में बैंक कर्मियों पर आरोप लगाते हुए सोनहरा (जियापुरवा) की एक विधवा महिला ने कहा है कि प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा बालपुर में प्रार्थिनी के ससुर कौशल किशोर तिवारी के नाम केसीसी ऋण है लेकिन पारिवारिक स्थिति सही न होने के कारण प्रार्थिनी के ससुर उक्त ऋण अदा कर पाने में सक्षम नहीं थे, प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा बालपुर के प्रबंधक और आर.एम. दीपक गुप्ता अपने अन्य पाँच सहकर्मियों के साथ प्रार्थिनी के घर आये, घर पर प्रार्थिनी के ससुर व अन्य कोई सदस्य नहीं था जिसका लाभ उठाकर उसका आर. एम. दीपक गुप्ता प्रार्थिनी के परिवार को भट्टी-भट्टी गाली देते हुए घर के अन्दर घुस गये और प्रार्थिनी का हाथ पकड़‌कर अभद्रता करने लगे, उसके शोर मचाने पर गाँव के अन्य सदस्य पहुँचे तो इसी बीच शाखा प्रबन्धक भाग निकले। पीड़िता द्वारा  आ. एम. और उनके सहकर्मियों पर मारपीट,गाली,गलौज और 
छेड़छाड़ का गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।


No comments: