Breaking





Sep 26, 2023

सड़क पर झाली झंखाड़ बढ़ जाने से आवागमन में परेशानी, दुर्घटना की आशंका





सड़क पर झाली झंखाड़ बढ़ जाने से आवागमन में परेशानी, दुर्घटना की आशंका

आर के मिश्रा

परसपुर गोण्डा।।  विकासखण्ड परसपुर अंतर्गत त्यौरासी सुसुंडा मार्ग पर राह चलना दूभर है।बताते चलें कि लोक निर्माण विभाग खंड 2 के अंतर्गत त्यौरासी-सुसुण्डा मार्ग जोकि परसपुर- बालपुर मार्ग से डेहरास -गोण्डा मार्ग को जोड़ती है उस सड़क के दोनों तरफ पटरियों पर झाड़ियाँ बढ़कर सड़क पर आ गयी। जिसके कारण सड़क एकदम सकरी हो गयी है जिससे राहगीरों को काफी परेशानियों के साथ साथ दुघर्टना की आशंका बनी रहती है। 
झाड़ियाँ बढ़ जाने के कारण सामने दूर तक दिखाई न देने के कारण सड़क पर अचानक से छुट्टा जानवर व सियार ,हिरन,कुत्ते आदि के आना दिखाई नही देता है। इस सड़क से होकर स्कूल आने जाने वाले विद्यार्थियों,व ब्लॉक अस्पताल आने जाने वाले लोगो सहित हजारों लोगों का आवागमन प्रतिदिन का रहता है।। वही ग्राम पंचायत सुसुण्डा,प्योली ,मलांव,लोहंगपुर,धनुही आदि ग्राम पंचायतों में संपर्क मार्ग के किनारे उगी झाड़ियाँ और सरपतों के काफी बढ़ जाने से सड़के काफी सकरी हो गयी है चलना मुश्किल हो रहा है ।

No comments: