Breaking





Sep 26, 2023

गांव गांव में गठित किया जा रहा स्वयं सहायता समूह संगठन

गांव गांव में गठित किया जा रहा स्वयं सहायता समूह संगठन 

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ड्राइव चलाकर समूह का गठन किया गया। ग्राम पंचायत प्योली में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की आईसीआरपी (इंटरनल कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन) की मधु,मधुलता व सुषमा की टीम ने 15 दिवसीय निवास कर ग्राम पंचायत के विभिन्न मजरों में नए समूहों का गठन किया। नोडल अधिकारी अमित सिंह ने बताया कि प्योली में वैष्णवी,कमल,बालाजी,रोशनी,महालक्ष्मी,नई किरण,बाराही, संतोषी ,दुर्गा,अजय,बाबा बल्लोध व मंगलमय स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है।उन्होने बताया कि सरकार के मंशानुसार इन समूहों से जुड़कर गरीब महिलाओं को रोजगार के अवसर प्रदान कर उनके जीवन स्तर में सुधार करने का प्रयास है।

No comments: