Breaking








Sep 26, 2023

कैसरगंज: कोनारी डाक बंगला पास वायरल खबर कोनारी के पास व्याप्त गन्दगी को कराया गया साफ

 



खबर वायरल होने पर बी डी ओ कैसरगंज ने लिया संज्ञान,, तत्काल हुई सफाई,,जलनिकासी एवं नाली की हुई सफाई 


ग्राम पंचायत कोनारी निवासी दुर्गेश शुक्ला की शिकायत पर  समाचार पत्र के लेख ने अधिकारियों की कुंभकर्णी नींद को तोड़ते हुए ग्रामीणों को जल निकासी एवं नाली सफाई की व्यवस्था सुदृढ़ करने की पहल करने को मजबूर कर दिया। ग्राम पंचायत में सफाई के लिए न पहुंचने वाले सफाई कर्मचारी को सहायक विकास अधिकारी पंचायत नजर इमाम ने तत्काल उक्त स्थान पर साफ सफाई करने का निर्देश देते हुए  कहा कि उक्त स्थान  कोनारी डाक बंगले के दक्षिणी चोर पर व्याप्त गंदगी को साफ करके रास्ते को चलने लायक बना दिया।

 ज्ञात रहे कि कैसरगंज तहसील, ब्लॉक मुख्यालय और लखनऊ बहराइच हाइवे पर दो किलोमीटर दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत कोनारी पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के दक्षिणी किनारे ग्राम सभा को जाने वाले मार्ग पर काफी दिनों से जल भराव की समस्या बनी हुई थी। सफाई कर्मी न आने की वजह से नाली की सफाई भी नहीं हो पा रही थी। ग्राम वासियों को गंदगी और कीचड़ से होकर अपने जरूरी कार्यों के लिए आना जाना पड़ता था, जगह-जगह पानी का जल भराव था जिस कारण से संक्रामक रूप फैलने की भी समस्या उत्पन्न हो रही थी। इस समस्या से संबंधित खबर प्रकाशित होते ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो गया।कल तक खस्ता हाल रास्ता आज चलने लायक हो गया।

No comments: