Breaking








Sep 26, 2023

करनैलगंज : नेत्रदोष पाए जाने पर इन बच्चों को वितरित किया गया चश्मा

 



करनैलगंज/गोण्डा - स्थानीय कस्तूरबा आवासीय विद्यालय में आज जिला अंधता निवारण समिति गोंडा के तत्वाधान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज द्वारा स्कूल स्क्रीन कार्यक्रम के तहत 8 से 14 वर्ष के बच्चों को निशुल्क दिए जाने वाले चश्मे का वितरण कस्तूरबा आवासीय विद्यालय के 15 छात्रों को दिया गया । विद्यालय की छात्रा प्रिंसी कुमारी, शिवानी अनामिका, काजल, संजना, शिवानी मिश्रा, मीना, प्रियांशी, सोनम मिश्रा, आयुषी सिंह, बिट्टू , किरण, सोनिया आदि छात्राओ को नेत्र परीक्षण अधिकारी ए. के. गोस्वामी के द्वारा चश्मा वितरित किया गया। उक्त आशय की जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉक्टर अनुज ने देते हुए बताया कि 8 वर्ष से 14 वर्ष के बच्चों में नेत्रदोष पाए जाने पर सरकारी स्कूलों के बच्चों को निशुल्क चश्मे की व्यवस्था है।

No comments: