नवागत पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने रिजर्व पुलिस लाइन सभागार मे जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों/शाखा प्रभारियों के साथ की परचियात्मक गोष्ठी, अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के दिए निर्देश-
गोष्ठी के दौरान जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दिए कड़े निर्देश-
आज दिनांक 17.07.2023 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री अंकित मित्तल ने रिजर्व पुलिस लाइन सभागार में परचियात्मक गोष्ठी की। गोष्ठी के दौरान जनपद के समस्त थानों एवं विभिन्न प्रकोष्ठो से आए हुए अधिकारी/कर्मचारी गणों से परिचय प्राप्त कर उनके कार्यसरकार की जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को थाने के स्टाफ की रहने-खाने की सुविधाओं के दृष्टिगत मेस की साफ-सफाई रखने व आवासीय व्यवस्था सुदृढ बनाने के लिये भी निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम मा0 मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार चलाए जा रहे विशेष अभियान के अन्तर्गत अब तक की गयी कृत कार्यवाही की समीक्षा की तथा जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहने के लिए समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को निर्देशित किया इसके साथ ही अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, भंडारण, परिवहन, बिक्री पर प्रभावी नियंत्रण लगाने, चोरी, लूट व नकबजनी की घटनाओं की रोकथाम हेतु कस्बा व ग्रामीण इलाकों में रात्रि गश्त बढ़ाने, बैंक व लेनदेन वाले स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने, संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ करने तथा प्रतिदिन बैंक ड्यूटी में जाने वाले कर्मचारियों को ड्यूटी के सम्बन्ध में ब्रीफ करने, पीआरवी वाहनों की निरन्तर चेकिंग करने, सवेदनशील स्थानों पर पीआरवी वाहनो की सक्रियता बढ़ाए जाने एवं सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान दृश्यता, गतिशीलता, सजगता एवं सतर्कता बनाये रखने हेतु निर्देशित किया। लंबित विवेचनाओं विशेषकर अनावरित अभियोगो के निस्तारण, वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिलाबदर, एनबीडब्ल्यू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने, गैंगेस्टर के प्रकरणों में अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 14(1) के तहत अभियुक्तों की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्यवाही करने, अपराधियों के विरूद्ध एच0एस0 खोले जाने की कार्यवाही, गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही किए जाने, गैंग पंजीकरण की कार्यावाही, टॉप-10 अपराधियों का चिन्हीकरण कर कड़ी कार्यवाही करने तथा समस्त सम्मन व नोटिस का समय से तामिला कराने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने का निर्देश दिया । पुलिस अधीक्षक ने समस्त थाना प्रभारियों को थाने में आने वाले फरियादियों से विनम्रता पूर्वक उनकी समस्याओं को सुनने, कोई भी मुकदमा लिखे जाने पर तुरंत कार्यवाही करने, थाने पर पीड़ित के आने/शिकायत प्राप्त होने पर तत्काल कार्यवाही करने, महिला हेल्प डेस्क पर संभ्रांत व्यक्तियों के साथ काउंसलिंग करने, गश्त के दौरान ब्लैक फिल्म/हूटर लगाकर चलने वाले वाहनों के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। साथ ही आगामी त्योहारों के दृष्टिगत अपने थाना क्षेत्रों के संभ्रांत व्यक्तियों के साथ पीस कमेटी की मीटिंग कर त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराने व संवेदनशील इलाकों पर ड्रोन से निगरानी करने, कांवड़ यात्रा के दौरान मीट/मछली की दुकानों पर पुलिस फोर्स तैनात करने, चौराहों/तिराहा पर अतिक्रमण हटवाने, अधीनस्थों पर प्रभावी नियंत्रण व महिला सम्बन्धी अपराधों पर त्वरित कार्यवाही व ट्रायल कराकर शीघ्र सजा करने, ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन करने, ऑपरेशन दृष्टि के तहत जनपद में लगाए गए सीसीटीवी पर सतर्क निगरानी करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक ने अराजक तत्वों, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
*शासन की मंशा के अनुरूप जीरो टॉलरेंस की नीति का पालन करने व जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने व जनता की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेते हुए विधि एवं प्रभावी कार्यवाही करने व चौराहों व सड़कों पर अतिक्रमण को हटाने पर विशेष बल दिया गया।*
इस अवसर पर जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त क्षेत्राधिकारी, वाचक पुलिस अधीक्षक, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment