Breaking



Jul 20, 2023

पापकार्न व मोटराईज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन के लिए आवेदन आमंत्रित

पापकार्न व मोटराईज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन के लिए आवेदन आमंत्रित
बहराइच । जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एस.पी. जायसवाल ने बताया कि परम्परागत स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वित्तीय वर्ष 2023-24 में 10-10 मोटराईज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन तथा पॉपकार्न मेकिंग मशीन का निःशुल्क वितरण कराया जाना है। पापकार्न बनाने वाले कारीगरों विशेषकर पिछड़ी जाति भुर्जी समुदाय के लोगों को पापकार्न मशीन तथा दोना पत्तल बनाने वाले कारीगरों एवं इस उद्योग में रूचि रखने वाले वाले व्यक्तियों रोज़गार उपलब्ध कराने हेतु उ.प्र. सरकार द्वारा निःशुल्क मोटराईज्ड दोना पत्तल मेकिंग मशीन तथा पॉपकार्न मेकिंग मशीन का वितरण किया जाएगा। 
श्री जायसवाल ने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु इच्छुक व्यक्ति 30 जुलाई 2023 तक आधार कार्ड, पैन कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मोबाईल नम्बर सहित अपना आवेदन पत्र जिला ग्रामोद्योग कार्यालय बहराइच में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ओवदिनांक 30/07/2023 तक कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित करे कृपया अधिक जानकारी हेतु जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के मो.न. 9580503159 एवं देवांश मिश्र के मो.न. 9958401768 पर सम्पर्क किया जा सकता है। 
             

No comments: