Breaking



Jul 24, 2023

विद्युत चोरी करके मोटर चलाना पड़ा महंगा,जेई ने कराया मुकदमा दर्ज

विद्युत चोरी करके मोटर चलाना पड़ा महंगा,जेई ने कराया मुकदमा दर्ज

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। विद्युत उपकेन्द्र परसपुर में ओवरलोडिंग एवं विद्युत ट्रिपिंग तथा लो वोल्टेज की समस्या को लेकर क्षेत्रियजनों ने उप मण्डलीय अधिकारी अमित मौर्या से गत दिनों शिकायत दर्ज कराई थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए अवर अभियंता संविदाकर्मी राहुल सिंह को साथ लेकर विजली चोरी की रोकथाम करने हेतु क्षेत्र भ्रमण में निकले थे। जब वह चरसडी लालापुरवा पहुंचे तो उन्होंने पाया कि 03 हॉर्स पावर का विद्युत चालित मोटर अवैध रूप से कटिया फंसाकर चलाते हुए पाया गया।जिस सन्दर्भ को लेकर लालापुरवा चरसडी निवासी राममोहन सिंह के विरुद्ध विद्युत चोरी अधिनियम की धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया।
         वहीं सोनौली मोहम्मदपुर बेगमगंज में 02HP का विद्युत चालित मोटर चलता हुआ पकड़े जाने पर निबरु नामक व्यक्ति के खिलाफ विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया गया।
       इस बावत विद्युत उपकेन्द्र परसपुर के अवर अभियंता करुणेश मिश्रा ने बताया कि लालापुरवा चरसडी तथा सोनौली मोहम्मदपुर बेगमगंज निवासी एक एक व्यक्ति के विरुद्ध विद्युत चोरी अधिनियम की सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।

No comments: