Breaking



Jul 24, 2023

विपिन सिंह ब्लॉक अध्यक्ष व प्रमोद कुमार द्विवेदी मंत्री निर्विरोध हुये निर्वाचित

विपिन सिंह ब्लॉक अध्यक्ष व प्रमोद कुमार द्विवेदी मंत्री निर्विरोध हुये निर्वाचित

आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।। ब्लॉक संसाधन केन्द्र परसपुर में सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ का चुनाव बड़े ही साधारण ढंग से सम्पन्न हुआ। उक्त चुनाव के नियुक्त पर्यवेक्षक आनन्द देव सिंह, मोहम्मद इरफान मोईन व पवन कुमार उपाध्याय ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विपिन सिंह एवं मंत्री प्रमोद कुमार द्विवेदी, कोषाध्यक्ष रामदीन विश्वकर्मा निर्विरोध निर्वाचित हुये वरिष्ठ उपाध्यक्ष पशुपति नारायण सिंह,धीरेंद्र प्रताप सिंह अरुण कुमार विश्वकर्मा बृजेंद्र सिंह यशपाल सिंह रामबरन विजय प्रकाश मिश्रा को उपाध्यक्ष वही महिला उपाध्यक्ष सोनी तिवारी को घोषित किया गया। ललित वर्मा को संयुक्त मंत्री तथा संगठन मंत्री विजय कुमार तिवारी,अंकित तिवारी,राकेश कुमार कुशवाहा,प्रेमकिशोर तिवारी,असद रफी को नामित किया गया। महिला संगठन मंत्री मीना पाण्डेय प्रचार मंत्री अशोक कुमार यादव,राजू चौहान राजेश कुमार वर्मा,ब्रजमोहन तथा महिला प्रचार मंत्री लवली यादव को घोषित किया गया। वहीं ऑडिटर के पद पर रजनीश शुक्ला तथा लेखाकार के पद पर उपेंद्र कुमार शुक्ला को निर्विरोध निर्वाचित किया गया।मीडिया प्रभारी का कार्यभार अरुणेश मिश्रा को सौंपा गया।
मुख्यातिथि की भूमिका का निर्वहन कर रहे विधायक अजय सिंह एवं नहर पंचायत अध्यक्ष वासुदेव सिंह द्वारा संघ के निर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। दूसरी बार निर्वाचित अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि परसपुर के सभी शिक्षक भयमुक्त वातावरण में शिक्षण कार्य करें। उनके प्रत्येक समस्या के निदान के लिए हम और हमारा संगठन कृत संकल्पित रहेगा। संतोष कुमार पाण्डेय ने कहा आपकी सभी की कड़ी मेहनत और कायाकल्प से विद्यालय सुंदर एवं वातावरण बेहतर हो गया है जरूरत है कि हम अपने कर्तव्य का पालन करते हुए बच्चों को गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करें। उ0प्र0 प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनय तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोई भी संगठन किसी की जागीर नहीं होती है। शिक्षकों के लिए उनकी परेशानियों में हर एककदम पर संगठन उनकी मदद करेगा। उन्होंने यह भी अपील किया कि आगामी 10 अगस्त को पुरानी पेंशन बहाली को लेकर महारैली में अधिक से अधिक शिक्षकगण दिल्ली पहुंचकर आंदोलन को सफल बनाएं। जिससे पुरानी पेंशन बहाल हो सके। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलामंत्री उमाशंकर सिंह ने पेंशन आंदोलन में शिक्षकों से दिल्ली चलने का आवाहन किया।  उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि संगठन सदैव धैर्य और विनम्रता से चलता है। आज की सभा में क्षेत्रीय विधायक की उपस्थिति पर ह्रदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली को लेकर आयोजित महारैली को विराट रूप देने के लिये शिक्षा क्षेत्र परसपुर से भारी संख्या में शिक्षकगण दिल्ली के लिये कूच करेंगे। उन्होंने कहा कि नई कार्यकारिणी नई ऊर्जा के साथ शिक्षकों के सभी हितो को ध्यान में रखते हुए कार्य करेगी।  विधायक अजय सिंह ने शिक्षकों के हित में हर प्रकार का सहयोग करने के लिए सदैव तत्पर रहने का संकल्प लिया।तथा  पुरानी पेंशन बहाली को लेकर हर सम्भव प्रयास करने का आश्वासन दते हुये कहा कि शिक्षकों की इस विकराल समस्या को वह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के समक्ष रखकर समुचित निदान कराने का प्रयास करेंगे। शिक्षक अरुण कुमार शुक्ला ने कार्यक्रम में पधारे हुये मुख्यातिथि समेत सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुये कृतज्ञता जाहिर किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान का साथ किया गया।

No comments: