आर के मिश्रा
परसपुर गोण्डा।।नगर पंचायत परसपुर विद्युत सब स्टेशन के अंतर्गत समस्त फीडरों पर अघोषित विद्युत कटौती एवं लो वोल्टेज को लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष वासुदेव सिंह एवं परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने नेतृत्व में उपभोक्ताओं ने सब स्टेशन पर पहुंचकर एसडीओ अमित मौर्या को एक ज्ञापन सौंपा।जिसमे मांग किया है कि परसपुर में हो रही अघोषित विद्युत कटौती ,लो वोल्टेज, एवं विद्युत ट्रिपिंग से निजात दिलाने हेतु समुचित समाधान करें। ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि शासन द्वारा 18 घण्टे बिजली सप्लाई देने का निर्देश दिया गया है।लेकिन परसपुर सब स्टेशन के सभी फीडरों पर कुल मिलाकर 8 से 10 घण्टे से ज्यादा विद्युत सप्लाई नही मिल पा रही है।उसमें में लो वोल्टेज,ट्रिपिंग जैसे अन्य समस्याओं का दंश झेलते हुये उपभोक्ता त्रस्त है। इस संदर्भ में कई बार स्थानीय विद्युत उपकेन्द्र के आला अफसरान को अवगत कराया गया।लेकिन कोई भी समाधान नही हो पाया।मुख्य समस्या तो यह है कि इलाहाबाद बैंक के समीप लगा 400 केबीए का ट्रांसफार्मर अक्सर जल जाता है।
इस बावत परसपुर उपकेन्द्र के उपखण्ड अधिकारी अमित मौर्या ने बताया कि ट्रांसफार्मर जलने के मुख्य कारण ओवर लोड होना है। ओवरलोडिंग की ही समस्या के कारण बार बार सप्लाई ट्रिप कर जाती जाती है।उन्होंने कहा कि गर्मी ऋतु होने के कारण अक्सर उपभोक्ताओं के यहाँ लोड बढ़ जाता है।ऑटोमेटिक मशीन होने के कारण अधिक लोड होने पर सप्लाई ट्रिप होकर कट जाती है। एसडीओ ने कहा कि ओवरलोडिंग को ध्यान में रखते हुये सभी ट्रांसफॉर्मरों को बदलकर अधिक क्षमता वाले ट्रांसफार्मर लगाने के लिए विभाग को भेजा गया है।शीघ्र ही इस समस्या से निजात मिल जाएगा।
No comments:
Post a Comment