Breaking








Jul 12, 2023

सुनवाई न होने पर पीड़िता ने आयोग से लगाई गुहार

गोण्डा - स्थानीय स्तर पर सुनवाई न होने पर अनुसूचित जाति की महिला द्वारा उत्तरप्रदेश अनुसूचित जाति एवं जनजाति आयोग में शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई गई है। प्रकरण परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मलांव का है यहां कि निवासी शान्ती देवी ने आयोग में दर्ज शिकायती पत्र में लिखा है कि ग्राम पंचायत अंदूपुर के मजरे पूरे पाण्डेय निवासी अनूप कुमार पाण्डेय ने 27 जुलाई की रात में मेरे पति फूलचंद पासी को मारने की नियत से मेरे छत पर चढ़ आए थे मैं भी छत पर ही लेटी थी आहट पाकर मैं उठ कर शोर मचाने लगी इस पर आरोपी भाग गया जिसकी सूचना रात में ही डायल112पर पुलिस को दी एवं अगले दिन लिखित शिकायपत स्थानीय थाने पर किया हल्का सिपाही द्वारा उसी दिन से सुलहनामा करने हेतु फोन किया जाने लगा। आरोप है कि हल्का सिपाही द्वारा फर्जी रिपोर्ट लगा कर शांति भंग की धारा 107में  आरोपी को पांबद कर दिया गया शान्ती देवी ने जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई इस पर भी स्थानीय लोगों के बयान को आधार बनाकर पुलिस ने शिकायत का निस्तारण कर दिया हार थक शान्ती देवी ने आयोग में अपनी गुहार लगाई जिस पर आयोग ने शिकायत संख्या C1030613 है।

No comments: