लखनऊ - प्रदेश के एटा जिले में सोमवार सुबह उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक तेज रफ्तार से जा रही कार अनियंत्रित होकर बेबर बैराज नहर में गिर गई। इस खतरनाक सड़क हादसे में कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत से हड़कंप मच गया। दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा रेस्क्यू के बाद शवों को बाहर निकाला गया। बताया गया कि कासगंज जिले के गंजडुंडवारा थाना क्षेत्र के अंडुआ गांव के कुछ लोग महिला का इलाज कराने के लिये एटा जा रहे थे। कोतवाली देहात क्षेत्र के मरथरा के पास काली नदी का पुल पार करने के बाद मोड़ पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर बेबर बैरज नहर में गिर गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और राहगीरों की मदद से कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया।सभी को एटा मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में विनीता पत्नी नीरज, तेजेंद्र पुत्र जमुना प्रसाद, संतोष पुत्र तेजेंद्र, शिवम पुत्र राकेश और नीरज पुत्र जोधा सिंह बताये गये हैं।
Jul 24, 2023
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment